CORONA UPDATE : देश में कोविड-19 के 30,549 नए मामले दर्ज, उपचाराधीन रोगियों की संख्या में आई कमी

देश में जारी दूसरी लहर के दौरान पिछले 24 घंटों में  30,549 नए संक्रमित मामले दर्ज किए गए है।

नई दिल्ली। देश में जारी दूसरी लहर के दौरान पिछले 24 घंटों में  30,549 नए संक्रमित मामले दर्ज किए गए है। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,17,26,507 हो गयी है। इसी बीच अच्छी खबर यह है कि छह दिन बाद उपचाराधीन रोगियों की संख्या में कमी देखने को मिली है। जिस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों में दी गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के मरीजों में 8,760 की कमी आई है। दैनिक संक्रमण दर 1.85 प्रतिशत है । साप्ताहिक संक्रमण दर 2.39 प्रतिशत है।

इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,08,96,354 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 47.85 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

आंकड़ों के मुताबिक महामारी से जिन 422 लोगों ने जान गंवाई है उनमें 118 केरल से और 90 महाराष्ट्र से हैं। अब तक कोविड-19 से देश में 4,25,195 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 1,33,038 की महाराष्ट्र, 36,612 की कर्नाटक, 34,130 की तमिलनाडु, 25,054 की दिल्ली, 22,763 की उत्तर प्रदेश, 18,161 की पश्चिम बंगाल और 16,294 लोगों की मौत पंजाब में हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

First Published on: August 3, 2021 12:09 PM
Exit mobile version