
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 3,33,533 नए मामले सामने आने के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,92,37,264 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 21,87,205 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 525 संक्रमितों की मौत होने से भारत में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 4,89,409 तक पहुंच गई है। मंत्रालय के मुताबिक, इस समय देश में मिले संक्रमण के कुल मामलों में से 5.57 प्रतिशत मरीज उपचाराधीन हैं जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 93.18 प्रतिशत है।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive#OmicronVariant
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/TU7wZjH0lq pic.twitter.com/xh668xNM38
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) January 24, 2022
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 73,840 की वृद्धि हुई है। दैनिक संक्रमण दर 17.78 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 16.87 प्रतिशत है। अब तक 3,65,60,560 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.25 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक कुल 161.92 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।
पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 525 मरीजों की मौत हुई। इनमें से 132 मरीज केरल के और 48 महाराष्ट्र के थे। अब तक कुल मौतों में से महाराष्ट्र में 1,42,071, केरल में 51,739, कर्नाटक में 38,563, तमिलनाडु में 37,178, दिल्ली में 25,586, उत्तर प्रदेश में 23,038 तथा पश्चिम बंगाल में 20,302 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।