नई दिल्ली। भारत में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 34,113 नए मामले सामने आए, जिससे कोविड-19 महामारी के कुल मामलों की संख्या 4,26,65,534 हो गयी है जबकि करीब 37 दिनों बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर पांच लाख से कम हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के दैनिक मामले लगातार आठवें दिन एक लाख से कम हैं। इस बीमारी से 346 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,09,011 हो गयी है।
#COVID19 Updates
💮172.95 cr vaccine doses administered so far
💮India’s active caseload currently stands at 4,78,882
💮Active cases stand at 1.12%
💮Recovery rate is currently at 97.68%
Details: https://t.co/9l6JB3n3Np #IndiaFightsCorona #LargestVaccinationDrive pic.twitter.com/hLQK6Aqfa9
— PIB India (@PIB_India) February 14, 2022
मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,78,882 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.12 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.68 प्रतिशत पर पहुंच गयी है। बीते 24 घंटों में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 58,163 मामलों की कमी दर्ज की गयी है।
आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 3.19 प्रतिशत है। साप्ताहिक संक्रमण दर 3.99 प्रतिशत है। इस संक्रामक रोग से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,16,77,641 हो गयी है। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गयी है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 172.95 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।
उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे।
आंकड़ों के मुताबिक, देश में जिन 346 और मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से 146 मामले केरल से और 27-27 मामले कर्नाटक तथा पश्चिम बंगाल से सामने आए। देश में अब तक संक्रमण से कुल 5,09,011 लोगों की मौत हुई है जिनमें से महाराष्ट्र में 1,43,404, केरल में 62,199, कर्नाटक में 39,640, तमिलनाडु में 37,915, दिल्ली में 26,072, उत्तर प्रदेश में 23,398 और पश्चिम बंगाल में 21,017 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।