नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 35,499 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,19,69,954 हो गई। वहीं, संक्रमण से 447 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,28,309 हो गई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,02,188 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.27 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 4,634 की कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.39 प्रतिशत है।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝐂𝐎𝐕𝐈𝐃 𝐅𝐋𝐀𝐒𝐇https://t.co/8KFR0Kd1Dd pic.twitter.com/I4Nw5YmcM2
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) August 9, 2021
देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 50.86 करोड़ खुराके दी जा चुकी हैं।
#COVID19 Updates
50.86 Cr. vaccine doses have been administered so far under Nationwide Vaccination Drive
3,11,39,457 total recoveries across the country so far
Recovery Rate currently at 97.40%
39,686 patients recovered during last 24 hourshttps://t.co/P6g7GvxGfc pic.twitter.com/eD6H0sKXVg
— PIB India (@PIB_India) August 9, 2021
आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 447 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 151 और केरल के 93 लोग थे।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,28,309 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,33,996, कर्नाटक के 36,793, तमिलनाडु के 34,317, दिल्ली 25,066, उत्तर प्रदेश के 22,773, पश्चिम बंगाल के 18,229 और केरल के 17,747 लोग थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।