नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 38,628 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 3,18,95,385 हो गयी जबकि 617 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4,27,371 पर पहुंच गयी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,12,153 हो गयी जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.29 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.37 प्रतिशत है।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/qxwP1SCdXR pic.twitter.com/sfzDtY6JEh
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) August 7, 2021
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,006 की गिरावट दर्ज की गयी। शुक्रवार को संक्रमण का पता लगाने के लिए 17,50,081 नमूनों की जांच की गयी जिससे अभी तक जांचे गए नमूनों की संख्या 47,83,16,964 पहुंच गयी है। दैनिक संक्रमण दर 2.21 प्रतिशत दर्ज की गयी। यह पिछले 12 दिनों से तीन प्रतिशत से कम रही है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.39 प्रतिशत है।
आंकड़ों के मुताबिक, इस महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,10,55,861 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 50.10 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी हैं।
✅50 crore vaccine doses administered so far
✅Testing capacity substantially ramped up- 47.83 crore tests conducted so far#We4Vaccine#LargestVaccinationDrive#Unite2FightCorona
Details: https://t.co/R61anYN6Dv pic.twitter.com/PZnc7kTB3t
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) August 7, 2021
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में जिन 617 और लोगों ने जान गंवाई है उनमें से 187 महाराष्ट्र और 187 लोगों की केरल में मौत हुई। अभी तक इस महामारी से कुल 4,27,371 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 1,33,717 लोगों की मौत महाराष्ट्र, 36,741 की कर्नाटक, 34,260 की तमिलनाडु, 25,065 की दिल्ली, 22,771 की उत्तर प्रदेश, 18,202 की पश्चिम बंगाल और 17,515 लोगों की मौत केरल में हुई
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।