नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के एक दिन में 39,796 नये मामले सामने आने के बाद इस बीमारी की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 3,05,85,229 हो गई जबकि 723 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,02,728 पर पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में उपचाराधानी मरीजों की संख्या और घटकर 4,82,071 हो गई है और यह कुल संक्रमण का 1.58 प्रतिशत है जबकि कोविड से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 97.11 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे की अवधि में उपचाराधीन मामलों की संख्या 3,279 घटी है।
#IndiaFightsCOVID19 with greater zeal, sustaining positive trajectory!
🏥 Active Cases decline to 4,82,071
🏠 Recovery Rate increases to 97.11%
💉More than 35.28 Cr Vaccine Doses administered so far across the country.@PMOIndia @MoHFW_INDIA#Unite2FightCorona pic.twitter.com/RTjdSEomib
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) July 5, 2021
आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए कुल 15,22,504 जांच की गईं जिसके बाद देश भर में कोविड-19 के लिए की गई जांचों का कुल आंकड़ा 41,97,77,457 हो गया है। दैनिक संक्रमण दर 2.61 प्रतिशत दर्ज की गई। लगातार 28 दिनों से यह दर पांच प्रतिशत से कम बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक साप्ताहिक संक्रमण दर भी घटकर 2.4 प्रतिशत हो गई है।
#CoronaVirusUpdates:#COVID19 testing status update:@ICMRDELHI stated that 41,97,77,457 samples tested upto July 04, 2021
15,22,504 samples tested on July 04, 2021#IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona #StaySafe @DBTIndia pic.twitter.com/0IWVivXP1F
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) July 5, 2021
मंत्रालय ने बताया कि लगातार 53 दिनों से स्वस्थ होने वालों की संख्या रोजाना सामने आ रहे मामलों से ज्यादा बनी हुई है। साथ ही इसने बताया कि बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,97,00,430 हो गई है।
📍#COVID19 India Tracker
(As on 05th July, 2021, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 3,05,85,229
➡️Recovered: 2,97,00,430 (97.11%)👍
➡️Active cases: 4,82,071 (1.58%)
➡️Deaths: 4,02,728 (1.32%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/E82Mergqcy— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) July 5, 2021
आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है।
मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 रोधी टीके की कुल 35.28 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।









