
नई दिल्ली। भारत में जारी कोरोना की दूसरी लहर के बीच पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 41,649 नए मामले दर्ज हुए। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 3,16,13,993 हो गयी, जबकि 593 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों का आकड़ा 4,23,810 हो गया।
📍#COVID19 UPDATE (As on 31st July, 2021)
✅41,649 daily new cases in last 24 hours
✅Daily positivity rate at 2.34%, less than 5% #Unite2FightCorona #StaySafe
1/4 pic.twitter.com/F77jTKzdwH
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) July 31, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार चौथे दिन वृद्धि हुई है। इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 4,08,920 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.29 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.37 प्रतिशत है।
✅Active caseload further declines at 4.08 lakh
✅Active cases constitute 1.29% of total cases
✅Weekly positivity rate drops to less than 5%, currently at 2.42%#Unite2FightCorona #StayHomeStaySafe
3/4 pic.twitter.com/v9PbJEkTp0
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) July 31, 2021
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों में 3,765 की वृद्धि हुई है। दैनिक संक्रमण दर 2.34 प्रतिशत दर्ज की गयी। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.42 प्रतिशत दर्ज की गयी।
मंत्रालय ने बताया कि इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,07,81,263 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 46.15 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी है।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝐂𝐎𝐕𝐈𝐃 𝐅𝐋𝐀𝐒𝐇https://t.co/AXH6yySu8e pic.twitter.com/u2YuSa7DFh
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) July 31, 2021
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।