नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 43,263 नए मामले सामने आने के बाद, कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,31,39,981 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 3,93,614 हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 338 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,41,749 हो गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 3,93,614 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.19 प्रतिशत है और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.48 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 2,358 बढ़ोतरी दर्ज की गई। देश में पिछले 74 दिनों से कोविड-19 के 50 हजार से कम ही नए मामले सामने आ रहे हैं।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/zXv8AW8xHA pic.twitter.com/00xk2HurT7
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) September 9, 2021
आकंड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 53,68,17,243 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 18,17,639 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 2.38 प्रतिशत है, जो पिछले 10 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी है।
वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.43 प्रतिशत है, जो पिछले 76 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3,23,04,618 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 71.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
#COVID19 UPDATE
▪️ 71.65 Cr. vaccine doses have been administered
▪️ 43,263 new cases in the last 24 hours
▪️ Active caseload stands at 3,93,614
▪️ 53.68 cr Total Tests conducted so far
Read more: https://t.co/u6ZuYyaVZW pic.twitter.com/dI3DUOjYj9
— PIB India (@PIB_India) September 9, 2021
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 338 लोगों की मौत हुई, उनमें से केरल के 181 और महाराष्ट्र के 65 लोग थे। देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,41,749 लोगों की मौत हुई है, जिनमें महाराष्ट्र के 1,37,962 लोग, कर्नाटक के 37,458 लोग, तमिलनाडु के 35,073 लोग, दिल्ली के 25,083 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,863 लोग, केरल के 22,001 लोग और पश्चिम बंगाल के 18,531 लोग थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।