नई दिल्ली। भारत में जारी कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 43,509 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,15,28,114 हो गई। वहीं, लगतार दूसरे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 640 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,22,662 हो गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,03,840 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.28 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 4,404 बढ़ोतरी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रिय दर 97.38 प्रतिशत है।
📍#COVID19 UPDATE (As on 29th July, 2021)
✅43,509 daily new cases in last 24 hours
✅Daily positivity rate at 2.52%, less than 5% #Unite2FightCorona #StaySafe
1/4 pic.twitter.com/KKw85cCWND
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) July 29, 2021
आंकड़ों के अनुसार, नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.52 प्रतिशत है। वहीं, नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर 2.38 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 3,07,01,612 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।
देश में अभी तक कुल 46,26,29,773 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17,28,795 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 45.07 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
✅45.07 crore vaccine doses administered so far
✅Testing capacity substantially ramped up- 46.26 crore tests conducted so far#We4Vaccine#LargestVaccinationDrive#Unite2FightCorona
Details: https://t.co/iVM7Zpm335 pic.twitter.com/e8kKxyW0kG
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) July 29, 2021
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए।
देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 640 लोगों की संक्रमण से मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 286 और केरल के 131 लोग थे।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 4,22,662 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,32,145, कर्नाटक के 36,456, तमिलनाडु के 33,995, दिल्ली के 25,049, उत्तर प्रदेश के 22,755, पश्चिम बंगाल के 18,109 और पंजाब के 16,286 लोग थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।