
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 43,733 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,06,63,665 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 4,59,920 हो गई है।
📍#COVID19 India Tracker
(As on 07th July, 2021, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 3,06,63,665
➡️Recovered: 2,97,99,534 (97.18%)👍
➡️Active cases: 4,59,920 (1.50%)
➡️Deaths: 4,04,211 (1.32%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/6jjZAmerAO— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) July 7, 2021
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 930 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,04,211 हो गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,59,920 हो गई, जो कुल मामलों का 1.50 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.18 प्रतिशत है।
📍Total #COVID19 Cases in India (as on July 07th, 2021)
▶97.18% Cured/Discharged/Migrated (2,97,99,534)
▶1.50% Active cases (4,59,920)
▶1.32% Deaths (4,04,211)Total COVID-19 confirmed cases = Cured/Discharged/Migrated+Active cases+Deaths#StaySafe pic.twitter.com/iHorY2H5sk
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) July 7, 2021
आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 42,33,32,097 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 19,07,216 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई। देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.29 प्रतिशत है। यह पिछले 16 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम है। नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर भी कम होकर 2.39 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 55वें दिन भी संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही। अभी तक कुल 2,97,99,534 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है।
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes @PIB_India @mygovindia @COVIDNewsByMIB #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/k1ajsz0twk
— ICMR (@ICMRDELHI) July 7, 2021
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
देश में अभी तक कुल 36.13 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 930 लोगों की मौत संक्रमण से हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 395, केरल के 142 और कर्नाटक के 92 लोग थे।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,04,211 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,23,531, कर्नाटक के 35,526, तमिलनाडु के 33,132, दिल्ली के 25,001, उत्तर प्रदेश के 22,656, पश्चिम बंगाल के 17,834 और पंजाब के 16,131 लोग थे।
State-wise details of Total Confirmed #COVID19 cases (till 07th July, 2021, 8 AM)
➡️States with 1-100000 confirmed cases
➡️States with 100001-800000 confirmed cases
➡️States with 800000+ confirmed cases
➡️Total no. of confirmed cases so far#StaySafe pic.twitter.com/aAyNdlh4pZ— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) July 7, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।