नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,575 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,75,883 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 46,962 रह गई।
#Unite2FightCorona#OmicronVariant
➡️ India’s Active Caseload currently at 46,962.
➡️ Active Cases presently constitute 0.11% of Total Cases. pic.twitter.com/XAteiPWT0F
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 9, 2022
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, 145 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 5,15,355 पर पहुंच गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.69 प्रतिशत है।
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,986 मामलों की कमी दर्ज की गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 0.51 प्रतिशत दर्ज की गयी, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.62 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,24,13,566 हो गयी है और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गयी।
देश में कोविड-19 का पता लगाने के लिए मंगलवार को 8,97,904 नमूनों की जांच की गई। अभी तक कुल 77,52,08,471 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में जिन 145 मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से 111 की मौत केरल में, नौ की मौत उत्तर प्रदेश में और आठ की मौत कर्नाटक में हुई। इस महामारी से अभी तक कुल 5,15,355 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,43,745, केरल में 66,374, कर्नाटक में 40,004, तमिलनाडु में 38,019, दिल्ली में 26,139, उत्तर प्रदेश में 23,485 और पश्चिम बंगाल में 21,181 लोगों की मौत हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 179.33 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे।