नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 53,480 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,21,49,335 हो गई। वहीं, संक्रमण से 354 और लोगों की मौत हो गई जो इस साल एक दिन में सर्वाधिक मृतक संख्या है। इसी के साथ देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,62,468 हो गई।
#CoronaVirusUpdates:#COVID19 testing status update:@ICMRDELHI stated that 24,36,72,940 samples tested upto March 30, 2021
10,22,915 samples tested on March 30, 2021#StaySafe #Unite2FightCorona pic.twitter.com/Ua6KwiZxNU
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) March 31, 2021
देश में 17 दिसंबर को इस महामारी से 355 लोगों की मौत हुई थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब भी 5,52,566 मरीज उपचाराधीन हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 4.55 प्रतिशत है। स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 94.11 प्रतिशत रह गई है।
📍#COVID19 India Tracker
(As on 31 March 2021, 08:00 AM)➡Confirmed cases: 1,21,49,335
➡Recovered: 1,14,34,301 (94.11%)👍
➡Active cases: 5,52,566 (4.55%)
➡Deaths: 1,62,468 (1.34%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/posokiZFEG— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) March 31, 2021
आंकड़ों के मुताबिक 1,14,34,301 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 30 मार्च तक 24,36,72,940 नमूनों की जांच की जा चुकी है। मंगलवार को 10,22,915 नमूनों की जांच की गई।