
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 54,069 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,00,82,778 हो गई। वहीं 1,321 और लोगों की मौत के बाद कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वालों संख्या बढ़कर 3,91,981 हो गई।
📍Total #COVID19 Cases in India (as on June 24th, 2021)
▶96.61% Cured/Discharged/Migrated (2,90,637,40)
▶2.08% Active cases (6,27,057)
▶1.30% Deaths (3,91,981)Total COVID-19 confirmed cases = Cured/Discharged/Migrated+Active cases+Deaths#StaySafe pic.twitter.com/5YmCkaXswi
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) June 24, 2021
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 6,27,057 हो गई, जो कुल मामलों का 2.08 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.61 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 16,137 कमी आई है।
➡️ 68,885 patients recovered during last 24 hours.
➡️ Recovery Rate increases to 96.61%. pic.twitter.com/WVHE6bipIe
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) June 24, 2021
मंत्रालय की ओर से सुबह सात बजे जारी किए गए आंकडों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 64.89 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए। अभी तक टीके की कुल 30.16 करोड़ खुराक लोगों को दी जा चुकी है। नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.91 प्रतिशत है, जो पिछले 17 दिन से पांच प्रतिशत से कम बनी है। नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर भी कम होकर 3.04 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 42वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही।
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 2,90,63,740 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मत्यु दर 1.30 प्रतिशत है। अभी तक कुल 39,78,32,667 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 18,59,469 नमूनों की जांच बुधवार को की गई।
➡️ 39.78 Cr Total Tests conducted so far.
➡️ Weekly Positivity Rate currently at 3.04%.
➡️ Daily Positivity Rate at 2.91%; less than 5% for 17 consecutive days. pic.twitter.com/2q60CHTYyX
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) June 24, 2021
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes @PIB_India @mygovindia @COVIDNewsByMIB #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/6fMEF3EdJY
— ICMR (@ICMRDELHI) June 24, 2021
आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 1,321 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 508 लोग, तमिलनाडु के 166 लोग, केरल के 150 लोग और कर्नाटक के 123 लोग थे।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 3,91,981 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,19,303 लोग, कर्नाटक के 34,287 लोग, तमिलनाडु के 31,746 लोग, दिल्ली के 24,940 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,336 लोग, पश्चिम बंगाल के 17,475 लोग, पंजाब के 15,923 लोग और छत्तीसगढ़ के 13,407 लोग थे।
State-wise details of Total Confirmed #COVID19 cases (till 24th June, 2021, 8 AM)
➡️States with 1-100000 confirmed cases
➡️States with 100001-800000 confirmed cases
➡️States with 800000+ confirmed cases
➡️Total no. of confirmed cases so far #StaySafe pic.twitter.com/7r8LEPh4Ga— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) June 24, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।