
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 5,921 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,57,477 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 63,878 हैं।
#Unite2FightCorona#OmicronVariant
➡️ India’s Active Caseload currently at 63,878.
➡️ Active Cases presently constitute 0.15% of Total Cases. pic.twitter.com/AlpiwXru9y
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 5, 2022
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे दौरान 289 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अब तक 5,14,878 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।
➡️ Over 77.19 Cr COVID Tests conducted so far.
➡️ Weekly Positivity Rate currently at 0.84%.
➡️ Daily Positivity Rate stands at 0.63%. pic.twitter.com/WUaKr3dkkk
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 5, 2022
मंत्रालय ने कहा कि देश में अभी 63,878 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.17 प्रतिशत है, जबकि मरीजों के ठीक होने की दर में और सुधार हुआ है और यह 98.65 प्रतिशत हो गयी है।
आंकड़ों के मुताबिक देश में दैनिक संक्रमण दर 0.63 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.84 प्रतिशत रही।
इसके मुताबिक अब तक 4,23,78,721 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।
आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 178.55 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चली गई थी।
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे।
मंत्रालय ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान जिन 289 लोगों की मौत दर्ज की गई है उनमें से 179 केरल के और नौ महाराष्ट्र के थे।
मंत्रालय ने बताया कि अबतक देश में 5,14,878 लोगों की मौत हुई है जिनमें 1,43,727 मृतक महाराष्ट्र के थे, जबकि 66,012 केरल के, 39,985 कर्नाटक के, 38,011 तमिलनाडु के, 26,134 दिल्ली के, 23,471 उत्तर प्रदेश के और 21,178 मरीज पश्चिम बंगाल के थे।