कोरोना अपडेट : देश में कोरोना के 63,509 नये मामले आये सामने ,कुल संक्रमित संख्या 72,39,389 हुये

भाषा भाषा
देश Updated On :

नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के 63,509 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 72,39,389 हो गये, जबकि बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 63 लाख से अधिक हो चुकी है और मरीजों के ठीक होने की दर 87.05 प्रतिशत पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह आठ बजे कोविड-19 से संबंधित आंकड़ों को अद्यतन किया।

अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में बीमारी से 730 और मरीजों की मौत हो गयी । इन मौतों के साथ ही देश में महामारी से मरने वाले लोगों की अब तक की संख्या 1,10,586 पर पहुंच गयी है। लगातार छह दिनों से कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या नौ लाख के नीचे है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,26,876 है, जो कुल मामलों का 11.42 प्रतिशत है, जबकि अब तक इस बीमारी से ठीक हुये लोगों की संख्या बढ़कर 63,01,927 हो गई है। देश में कोविड-19 मामले में मृत्यु दर 1.53 प्रतिशत है।

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख मामले थे ।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, कोविड-19 के लिए मंगलवार को 11,45,015 नमूनों की जांच की गई, जबकि देशभर में 13 अक्टूबर तक कुल 9,00,90,122 नमूनों की जांच हो चुकी है। इस महामारी में जान गंवाने वाले 730 नए लोगों में महाराष्ट्र से 187, कर्नाटक से 87, पश्चिम बंगाल से 62, तमिलनाडु से 57, दिल्ली से 45, आंध्र प्रदेश से 35 और पंजाब से 34 मरीज हैं।

देश में अब तक कुल 1,10,586 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र में 40,701, तमिलनाडु में 10,371, कर्नाटक में 10,123, उत्तर प्रदेश में 6,466, आंध्र प्रदेश में 6,291, दिल्ली में 5,854, पश्चिम बंगाल में 5,744, पंजाब में 3,894 और गुजरात में 3,584 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें मरीजों में अन्य बीमारियां होने के कारण हुईं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आँकड़ों से मिलान किया जा रहा है।’’