नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 8,318 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,45,63,749 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,07,019 हो गयी जो 541 दिनों में सबसे कम है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 465 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,67,933 हो गयी है। कोरोना वायरस के रोज आने वाले मामले लगातार 50 दिनों से 20,000 से कम और लगातार 153वें दिन 50,000 से कम है।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝐂𝐎𝐕𝐈𝐃 𝐅𝐋𝐀𝐒𝐇https://t.co/aQ5cyt6UAs pic.twitter.com/wJiT25BL7r
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) November 27, 2021
आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,07,019 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है और मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.34 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,114 मामलों की गिरावट आयी है।
मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण की दैनिक दर 0.86 प्रतिशत दर्ज की गयी। यह पिछले 54 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी 0.88 प्रतिशत दर्ज की गयी। यह पिछले 13 दिनों से एक प्रतिशत से कम है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,39,88,797 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत दर्ज की गयी। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 121.06 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
India marches ahead with another milestone in its fight against #COVID-19!
But the fight is not over yet! Let’s come forward in unison to keep India safe! https://t.co/RjQaXU74WY #IndiaFightsCorona #HarGharDastak pic.twitter.com/ZPzVSVXeh2
— MyGovIndia (@mygovindia) November 27, 2021
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
आंकड़ों के मुताबिक, देश में जिन 465 और मरीजों ने जान गंवायी है उनमें से 388 की मौत केरल में और 34 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। केरल पिछले कुछ दिनों के लिए कोविड-19 से होने वाली मौतों का मिलान कर रहा है जिससे राज्य में मृतकों की अधिक संख्या दर्ज की जा रही है। महाराष्ट्र में संक्रमण के मामलों का मिलान करने के बाद कुल मामलों की संख्या में 1,234 मामलों की कमी आयी है।
देश में अभी तक इस महामारी से 4,67,933 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 1,40,891 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 39,125 की केरल, 38,193 की कर्नाटक, 36,443 की तमिलनाडु, 25,095 की दिल्ली, 22,909 की उत्तर प्रदेश और 19,439 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।