CORONA UPDATE: भारत में फिर घटे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 13272 नए केस और 13900 मरीजों ने जीती जंग

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कोरोना के ताजा आंकड़े जारी कर दिए हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में 13,272 नए केस सामने आए वहीं 13900 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं।

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कोरोना के ताजा आंकड़े जारी कर दिए हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में 13,272 नए केस सामने आए वहीं 13900 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 1,01,166 पर पहुंच गई है वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.21 प्रतिशत पर है। संक्रमण से 36 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,27,289 हो गई है। इनमें केरल द्वारा पुनर्मिलान किए गए मौत के छह मामले शामिल हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.23 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.58 प्रतिशत है।

आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 664 की कमी दर्ज की गई है। संक्रमण की दैनिक दर 4.21 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक दर 3.87 प्रतिशत दर्ज की गई है। इस महामारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,36,99,435 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 209.40 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में जिन 30 और मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से पांच-पांच मरीजों की मौत महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल, तीन-तीन मरीजों की मौत छत्तीसगढ़, दिल्ली तथा कर्नाटक, दो-दो मरीजों की मौत बिहार, पंजाब और राजस्थान तथा एक-एक मरीज की मौत हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में हुई।
First Published on: August 20, 2022 2:58 PM
Exit mobile version