
नई दिल्ली। देश में एक दिन में 3,43,144 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,40,46,809 हो गए हैं जबकि 4,000 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,62,317 हो गई है।
4,000 deaths were reported in the last 24 hours.
Ten States account for 72.70% of the new deaths. pic.twitter.com/T1pxJG3hIn
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) May 14, 2021
India registered 3,43,144 new cases in the last 24 hours.
Ten States reported 72.37% of the new cases in last 24 hours. pic.twitter.com/b1jYcnNgsx
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) May 14, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 37,04,893 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.41 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 83.50 प्रतिशत हो गई है।
आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 2,00,79,599 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई है।
📍#COVID19 India Tracker
(As on 14 May, 2021, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 2,40,46,809
➡️Recovered: 2,00,79,599 (83.50%)👍
➡️Active cases: 37,04,893 (15.41%)
➡️Deaths: 2,62,317 (1.09%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/rQfEhJCt1z— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 14, 2021
देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी। वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी।
इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार हो गए थे। भारत ने चार मई को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए दो करोड़ मामलों का आंकड़ा पार कर लिया था।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 13 मई तक 31,13,24,100 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 18,75,515 नमूनों की बृहस्पतिवार को जांच की गई।
मौत के नये मामलों में से सर्वाधिक 850 मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद कर्नाटक में 344, दिल्ली में 308, तमिलनाडु में 297, उत्तर प्रदेश में 277, पंजाब में 186, छत्तीसगढ़ में 195, हरियाणा में 163, राजस्थान में 159, पश्चिम बंगाल में 129, उत्तराखंड में 122 और गुजरात में 109 लोगों की मौत हुई।
State-wise details of Total Confirmed #COVID19 cases (till 14 May, 2021, 8 AM)
➡️States with 1-60000 confirmed cases
➡️States with 60001-680000 confirmed cases
➡️States with 680000+ confirmed cases
➡️Total no. of confirmed cases so far #StaySafe pic.twitter.com/Ce71c8LscK— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 14, 2021
देश में अब तक 2,62,317 लोगों की मौत हुई है जिसमें से 78,857 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, कर्नाटक में 20,712, दिल्ली में 20,618, तमिलनाडु में 16,768, उत्तर प्रदेश में 16,646, पश्चिम बंगाल में 12,857, पंजाब में 11,297 और छत्तीसगढ़ में 11,289 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौत अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई हैं।