नई दिल्ली। देश में पिछले दो दिनों से कोरोना के बढ़ते मामलों लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 2,38,018 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो सोमवार को कुल मामलों से करीब 20,071 कम हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों के दौरान कोरोना से 310 मरीजों की मौत हुई है। वहीं दूसरी ओर 1,57,421 मरीज ठीक भी हुए हैं। जिसके बाद करीब 1736628 सक्रिय मामले बचते हैं। जिसके बाद देश में अभी तक कुल 3,53,94,882 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.29 प्रतिशत है। फिलहाल दैनिक सकारात्मकता दर घटकर 14.43 फीसद पर आ गई है।
ओमिक्रोन वैरिएंट के मामलों की बात करें तो देश में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 8,891 मामले सामने आए हैं। जिसके चलते ओमिक्रोन के मामलों में कल के मुकाबले आज 8.31 फीसद की तेजी देखी गई है।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive#OmicronVariant
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/F4Sgi4ovre pic.twitter.com/chLqBFSCgN
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) January 18, 2022
बता दें कि देश के लगभग सभी राज्यों से ओमिक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं कोरोना की वजह से कई राज्यों ने कड़े कदम भी उठाए थे।
वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में वैक्सीनेशन में तेजी लाई गई है। भारत में डेढ़ सौ करोड़ वैक्सीन की खुराक देने का आंकड़ा पहले ही पार कर लिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अब तक 158.04 करोड़ कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी हैं। बीते 24 घंटों में लगभग 80 लाख वैक्सीन खुराक दी गई हैं। इसी के साथ ही देश में कोरोना रोधी टीके की बूस्टर डोज देने की भी शुरुआत हो चुकी है। वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 158.04 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive#OmicronVariant @PMOIndia @mansukhmandviya @ianuragthakur @DrBharatippawar @PIB_India @mygovindia @COVIDNewsByMIB @ICMRDELHI @DDNewslive @airnewsalerts @AmritMahotsav pic.twitter.com/oDvZwQKve7
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) January 18, 2022
राज्यों में बढ़ता कोरोना का प्रकोप
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के जो 310 मामले सामने आए हैं, उनमें से 72 मामले केरल के और 33 मामले पश्चिम बंगाल के हैं। आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 4,86,761 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,41,832, केरल के 50,904, कर्नाटक के 38,445, तमिलनाडु के 37,009, दिल्ली के 25,387, उत्तर प्रदेश के 22,972 और पश्चिम बंगाल के 20,121 लोग थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।









