राजस्थान
में कोरोना के नौ नए संक्रमित मामलों की पुष्टि
हुई है। इनमें से सात तो जयपुर शहर के रामगंज क्षेत्र से हैं। इससे राज्य में
कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 129 हो गयी
है। राज्य में कुल संक्रमितों में से 12 तबलीगी
जमात में शामिल होकर लौटे लोग हैं। नये मामलों में एक जोधपुर और एक झुंझुनू का है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि राजधानी जयपुर के
रामगंज इलाके में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित सात नये मामले सामने आये
है। ये सभी इलाके में संक्रमित पाये गये पहले व्यक्ति के सम्पर्क में थे।
कोरोना से
पीड़ित हैदराबाद के एक मरीज की मौत
हैदराबाद
के सरकारी गांधी अस्पताल में कोरोना वायरस के 49 वर्षीय एक मरीज की बुधवार को मौत हो गई। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।
अस्पताल के
अधीक्षक श्रवण कुमार ने कहा कि मृतक ने दिल्ली की यात्रा की थी।
अधिकारी ने
बताया कि उसे पांच दिन पहले भर्ती कराया गया था और कोरोना वायरस का इलाज चल रहा था
जिसकी बुधवार को मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मौत के बाद, व्यक्ति के परिजनों ने अस्पताल में तैनात डॉक्टर के साथ कथित तौर पर मारपीट
भी की है। हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने अस्पताल का दौरा किया और वहां
डॉक्टरों से बातचीत की और सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया।
आगरा में
कोरोना के मामले बढ़कर 12 हुए
आगरा में
कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12 हो गयी है। इनमें विदेश से लौटे
छह संक्रमितों से छह और लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। इस बीच प्रशासन ने 11 मार्च के बाद विदेश से लौटे लोगों को दो अप्रैल तक सूचना देने का निर्देश
दिया है। अधिकारियों के अनुसार आगरा में कोरोना के मामले 12 हो चुके हैं जिनमें से आठ ठीक हो गए हैं।
जांच में
सहयोग नहीं करने वालो पर होगी कार्रवाई
डीएम प्रभु
एन सिंह ने 11 मार्च के बाद विदेश से आगरा लौटने वालों को सूचना देने
के लिए एक और मौका दिया है। ये लोग वाट्सऐप नंबर- 9458429778 पर मैसेज कर सकते हैं। इसमें उन्हें पांच बिंदुओं पर जानकारी देनी है। ऐसे
लोग दो अप्रैल शाम सात बजे तक सूचना दे सकते हैं। अधिकारियों के अनुसार सूचना नहीं
देने पर कार्रवाई होगी। जिला प्रशासन का कहना है कि कोरोना की रोकथाम के लिए विदेश
से लौटने वालों की जांच अनिवार्य है। इस बीच शहर की मस्जिदों से 118 लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं। संदेह है कि इन लोगों ने दिल्ली में तबलीगी
जमात कार्यक्रम में भाग लिया था। इन लोगों को पृथक किया गया है।