15 से 18 साल वालों का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू, दो दिन में अब तक 7.90 लाख बच्चों ने कराया रजिस्ट्रेशन


कोरोना टीके के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या 12 लाख पार पहुंच चुकी है और लगातार वैक्सीनेशन और रजिस्ट्रेशन की संख्या तेजी से बढ़ रही है।


naagrik news naagrik news
देश Updated On :

नई दिल्ली। देश में बढ़ते ओमिक्रोन प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने 3 जनवरी, यानि आज से 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी है। जिसके मद्देनजर अब तक 4.52 लाख बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।

इसी के साथ ही टीके के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या 12 लाख पार पहुंच चुकी है और लगातार वैक्सीनेशन और रजिस्ट्रेशन की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

गौरतलब है कि बच्चों की वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोग्राम शनिवार को शुरू हुआ था। सरकार की तरफ जारी निर्देश के मुताबिक, कोविन एप पर पहले से बने अकाउंट या फिर नया अकाउंट बनाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसके अलावा वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

जिस कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने वैक्सीनेशन कराते हुए कुछ बच्चों की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि, ‘भारत की भावी पीढ़ी को सुरक्षित करती कुछ झलकियां।’

पीएम मोदी ने 25 दिसंबर को दी मंजूरी
25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संदेश में 15-18 साल की उम्र के बच्चों और किशोरों के लिए 3 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू करने का ऐलान किया था।

बता दें कि देश में वर्तमान में 15-18 की उम्र के बच्चों की संख्या करीब 10 करोड़ है। जहां अभी तक रविवार रात तक 15 से 18 साल के 7.90 लाख बच्चों ने वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया है। वहीं दुनिया के 30 से ज्यादा देशों में पहले से ही बच्चों का वैक्सीनेशन चल रहा है।



Related