
नई दिल्ली। कोरोना महामारी संसद भवन में नहीं पहुचने देने
के लिए जहां सभी आला अधिकारी तमाम जतन कर रहे थे, आखिरकार वह आशंका सच साबित हुई
और यह महामारी संसद भवन में भी दस्तक दे दी है। खबरों के अनुसार लोकसभा सचिवालय के हाउसकीपिंग महिला कर्मचारी कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पायी गई
है। फिलहाल कर्मचारी को दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया गया
है साथ ही उसके परिवार को भी होम क्वारंटाइन में रखा गया है।
लोकसभा सचिवालय के
हाउसकीपिंग कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से संसद भवन के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि
ऐसी कर्मचारी का कई जगहों पर आना जाना लगा रहता है। ऐसे में इससे अन्य कर्मचारियों
सहित अधिकारियों के भी संक्रमित होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। खबरों के
अनुसार संक्रमित महिला की संपर्क हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है, साथ ही संसद में काम करने वाले
अन्य कर्मचारियों का भी टेस्ट किया जा रहा है।
खबरों
के अनुसार सबसे बड़ी चिंता यह है कि महिला का पति राष्ट्रपति भवन में ही
काम करने वाले अंडर सेक्रेट्री लेवल के एक आईएएस अधिकारी के दफ्तर में काम करता था
और रिपोर्ट आने के बाद इस अधिकारी ने एहतियातन खुद को क्वारंटीन कर लिया है।
बता दें कि इस संक्रमित महिला की सास की हाल ही में कोरोना महामारी के चपेट में आने
के बाद मौत हो गई थी। पीड़ित महिला के पति और परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा
पड़ोस के दो अन्य घरों में रहने वाले कुल 11 लोगों को भी होम क्वारंटीन में रहने का
निर्देश दे दिया गया।
गौरतलब है कि इससे पहले गायिका कनिका कपूर की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद देश के राजनीतिक जगत में हड़कंप मच गया था। क्योंकि लखनऊ में हुई जिस पार्टी में कनिका कपूर ने अपनी प्रस्तुति दी थी उसमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, उनके पुत्र दुष्यंत सहित देश के दूसरे कई नेता उपस्थित थे और बाद में इनमें से कई सांसदों ने संसद सत्र में भी हिस्सा लिया था।