कोरोना : दिल्ली में मृतकों की संख्या 231 हुई, 591 नए मामले सामने आए


दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 231 तक पहुंच गई है। वहीं, शनिवार को संक्रमण के 591 नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,910 हो गई है।



दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 231 तक पहुंच गई है। वहीं, शनिवार को संक्रमण के 591 नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,910 हो गई है।

दिल्ली में मरने वालों की संख्या 12,319 हुई  

शनिवार लगातार पांचवा दिन था, जब राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में 500 या उससे अधिक नए मामले दर्ज किए गए। शुक्रवार को 660 नए मामले सामने आए थे जो एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा संख्या हैं।शनिवार को जारी बुलेटिन में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 231 हो गई है और कुल मामले बढ़कर 12,910 हो गए हैं। शुक्रवार तक संक्रमितों की संख्या 12,319 थी और 208 लोगों की मौत हुई थी।

131868 पहुंची देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 131868 पहुंच चुकी है। इनमें से 54441 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं जबकि 3867 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 147 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई और इस दौरान 2657 लोग बीमारी से उबरने में कामयाब रहे। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 2608 नए मामले सामने आए। इससे पहले शुक्रवार को वहां 2940 नए मामले आए थे।

कर्नाटक और उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम

शनिवार को कर्नाटक और उत्तराखंड में भी कोरोना बम फूटा। कर्नाटक में 216 और उत्तराखंड में 92 नए मामले सामने आए। कर्नाटक में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,959 और उत्तराखंड में 244 पहुंच चुकी है। तमिलनाडु में 759, दिल्ली में 591, मध्य प्रदेश में 282, राजस्थान में 248, उत्तर प्रदेश में 282 और बिहार में 228 नए मामले सामने आए। मध्य प्रदेश में इंदौर में 75 नए मामलों की पुष्टि हुई।