
उत्तराखंड में 69 नए कोरोना मामले आए
ताजा मामलों में सर्वाधिक 27 मामले टिहरी जिले में सामने आए हैं जबकि 13 पौडी जिले में, सात उधमसिंह नगर जिले में, छह—छह हरिद्वार और अल्मोडा जिले में, चार देहरादून जिले में और तीन—तीन मामले नैनीताल और पिथौरागढ जिले में सामने आए हैं ।
बुधवार को हल्द्वानी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती उधमसिंह नगर जिले के 12 और नैनीताल जिले के तीन मरीजों समेत कुल 15 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गये । कुल मिलाकर प्रदेश में अब तक 79 मरीज ठीक हो चुके हैं । प्रदेश में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 383 हैं ।
लद्दाख में कोविड-19 के मामले बढ़कर 54 हुए
अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है जिनका अभी इलाज चल रहा है। इसमें से नौ करगिल में और दो लेह जिलों में हैं। 43 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि विभाग को मंगलवार को 297 नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली। बुधवार को कुल 588 नमूनों को जांच के लिए नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र भेजा गया।
सोनीपत में कोरोना के 11 नये मामले सामने आए
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी। उपायुक्त पूनिया ने कहा कि एक बार फिर से सोनीपत जिला में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। नये मामलों में दो लोग शहर के सैनी चौपाल कादिरपुर के हैं।
उपायुक्त ने कहा कि इनके साथ ही एक और दंपति कोरोना संक्रमित मिले हैं।
फरीदाबाद में कोरोना के 24 नए मामले सामने आए
उपसिविल सर्जन डा. रामभगत ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 10404 यात्रियों की निगरानी की जा रही है जिनमें से 3635 लोगों का निगरानी में रखने की 28 दिनों की अवधि पूरी हो गयी है।
इनमें से 9912 लोग घरों में पृथक रह रहे हैं। अब तक 10066 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से 9287 की रिपोर्ट नकारात्मक रही है तथा 517 की रिपोर्ट आनी शेष है।
उन्होंने बताया कि अब तक 262 लोगों के नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुयी है। ठीक होने के बाद 123 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक सात मरीजों की मौत हो चुकी है जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही हैं।
हापुड़ में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए
सीएमओ डॉ. रेखा शर्मा ने बताया कि जनपद में 16 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इन सभी को अस्पताल भेज दिया है। जिले में 71 लोग संक्रमित हैं और 66 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक मरीज की मौत हो गयी है।
इस बीच पिलखुवा निवासी एक वृद्ध महिला की कोरोना वायरस से स्वस्थ घोषित होने के बाद अपने घर पहुंचकर मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुयी। उनका इलाज नोएडा में चल रहा था। वहां से वह स्वस्थ होकर घर लौटी थीं।
Related
-
यूएस-चीन ट्रेड वॉर के बीच मुकेश अंबानी की एंट्री? बीजिंग पहुंचने वाले गैस जहाज ने बदला रुट
-
क्या भारत भी रह चुका है UNSC का अध्यक्ष, जानिए कब-कब अपने पास रही ये कुर्सी?
-
ब्राजील पहुंचे PM मोदी का भव्य स्वागत, 17वें ब्रिक्स समिट में होंगे शामिल
-
राज और उद्धव ठाकरे के ‘हिंदी विरोध’ पर MK स्टालिन खुश
-
नेशनल हेराल्ड मामले पर सोनिया गांधी के वकील का ED से सवाल
-
PM मोदी पर राहुल गांधी का बड़ा अटैक- ‘मोदी ट्रंप की टैरिफ डेडलाइन के सामने चुपचाप झुक जाएंगे’
-
चीन पर भड़के तिब्बत की निर्वासित सरकार के चीफ; शी जिनपिंग को सुना दी खरी-खोटी
-
ट्रंप ने सीजफायर को लेकर फिर किया बड़ा दावा, एस जयशंकर ने किया खारिज