
नई दिल्ली। देश में रविवार को लगातार पांचवें दिन भी एक दिन में सर्वाधिक मामले सामने आने का सिलसिला जारी रहा जहां, 9,971 नये मामले सामने आने से देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,46,628 पर पहुंच गई है वहीं मृतक संख्या 6,929 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में शनिवार सुबह से लेकर पिछले 24 घंटों में 287 लोगों की मौत हुई है।
शनिवार को भारत स्पेन को पीछे छोड़कर कोविड-19 वैश्विक महामारी से बुरी तरर प्रभावित दुनिया का पांचवां देश बन गया है। अब, केवल अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन ही उससे इस मामले में ऊपर हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 1,20,406 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, कुल 1,19,292 लोग बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है।
शनिवार सुबह से अब तक हुई 287 मौतों में से 120 मौत महाराष्ट्र में, 53 दिल्ली में, 29 गुजरात में, 19 तमिलनाडु में, 17 पश्चिम बंगाल में, मध्य प्रदेश में 15, राजस्थान में 13, तेलंगाना में 10, जम्मू-कश्मीर में तीन, कर्नाटक, पंजाब और छत्तीसगढ़ में दो-दो और केरल और बिहार में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
देश में इस खतरनाक वायरस से अब तक हुई 6,929 मौतों में से सर्वाधिक 2,969 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद गुजरात में 1,219, दिल्ली में 761, मध्य प्रदेश में 399, पश्चिम बंगाल में 383, उत्तर प्रदेश में 257, तमिलनाडु में 251, राजस्थान में 231, तेलंगाना में 123 और आंध्र प्रदेश में 73 लोगों की मौत हुई है। कर्नाटक में 59 और पंजाब में 50 मरीजों की संक्रमण के कारण जान गई है।
जम्मू-कश्मीर में संक्रमण से 39 लोगों की मौत हुई है जबकि बिहार में 30, हरियाणा में 24, केरल में 15, उत्तराखंड में 11, ओडिशा में आठ और झारखंड में अब तक सात लोगों की मौत हुई है। हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में कोविड-19 से पांच-पांच लोगों की मौत हुई। असम और छत्तीसगढ़ में चार-चार लोगों की मौत हुई। मेघालय और लद्दाख में एक-एक रोगी की मौत हुई है।
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार 70 फीसदी मौतों के मामले ऐसे हैं जहां मरीज पहले से ही अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह तक जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 82,968 मामले महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 30,152, दिल्ली में 27,654, गुजरात में 19,592, राजस्थान में 10,331, उत्तर प्रदेश में 9,733 और मध्य प्रदेश में 9,228 लोग हैं।
पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,738 हो गई है। वहीं कर्नाटक में 5,213, बिहार में 4,915 और आंध्र प्रदेश में 4,510 मरीज हैं। हरियाणा में कोरोना वायरस के 3,952, तेलंगाना में 3,496, जम्मू-कश्मीर में 3,467, और ओडिशा में 2,781 मामले हैं। पंजाब में 2,515 और असम में 2,397 मामले हैं। केरल में 1,807 और उत्तराखंड में 1,303 लोग संक्रमित हैं।
झारखंड में 1,000, छत्तीसगढ़ में 923, त्रिपुरा में 747, हिमाचल प्रदेश में 400, चंडीगढ़ में 309, गोवा में 267, मणिपुर में 157, नगालैंड में 107 और पुडुचेरी और लद्दाख में 99 मामले हैं। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 47 मामले जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और मेघालय में संक्रमण के 33-33 मामले हैं। मिजोरम में 24, दादर एवं नगर हवेली में 19 और सिक्किम में अब तक कोविड-19 के तीन मामले हैं।
तमिलनाडु में बीते आठ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के 8000 से ज्यादा मामले सामने आने के बाद रविवार को कोविड-19 का आंकड़ा 31 हजार के पार पहुंच गया। राज्य में महामारी से अब तक 269 लोगों की जान भी जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रविवार को 20 वर्षीय एक लड़की समेत 18 और लोगों की मौत हो गई वहीं संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा 1,515 नए मामले सामने आए जिनसे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,667 पहुंच गई।
इस वायरस से संक्रमित 604 लोग रविवार को स्वस्थ हुए और इसके साथ ही राज्य में अब तक 16,999 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में फिलहाल 14,396 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। विभाग ने बताया कि संक्रमण के 1,515 नए मामलों में से 18 लोग विभिन्न राज्यों या विदेशों से लौटे हैं।
बुलेटिन में बताया गया कि चेन्नई जिले में राज्य में सर्वाधिक 1,155 नए मामले सामने आए और इसके साथ जिले में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 22,149 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक पड़ोसी वेल्लोर जिले से 20 वर्षीय एक लड़की को 31 मई को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। छह जून को वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई और उसी दिन उसकी मौत हो गई।
राज्य में अब तक महामारी से हुई कुल 269 मौत में से 212 मामले प्रदेश की राजधानी से हैं। प्रदेश में अब तक पांच लाख 66 हजार जांच की जा चुकी हैं, जिनमें से रविवार को ही 15,671 जांच की गईं। नगालैंड में प्रार्थना स्थल, होटल बंद रहेंगे।
नगालैंड में हाल में कोविड-19 के मामलों में तेजी देखने को मिली है और उसने तय किया है कि ईसाई बहुल इस राज्य में प्रार्थनास्थलों और होटलों को अगले आदेश तक बंद रखा जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। केंद्र सरकार ने धार्मिक स्थलों, होटलों और रेस्तरां को सोमवार से फिर से खोलने के लिये मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी।
प्रमुख सचिव (गृह) अभिजीत सिन्हा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि नगालैंड के मुख्य सचिव द्वारा चार मई को लॉकडाउन को लेकर जारी किये गए दिशानिर्देश अगले आदेश तक बरकरार रहेंगे। मुख्य सचिव द्वारा चार मई को जारी अधिसूचना में कहा गया था, “सभी प्रार्थनास्थल जनता के लिये बंद रहेंगे और धार्मिक समारोहों पर सख्ती से पाबंदी रहेगी।” यह अधिसूचना राज्य में बंद को बढ़ाने के लिये जारी की गई थी।
अधिसूचना के मुताबिक, पुलिसकर्मियों, सरकारी अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों और फंसे हुए लोगों के लिये छोड़कर राज्य में सभी आतिथ्य सेवाओं पर रोक रहेगी। नगालैंड में मई के अंत तक कोरोना वायरस के मामले नहीं मिले थे लेकिन देश के दूसरे हिस्सों से उसके निवासियों के लौटने के बाद यहां मामले तेजी से बढ़े हैं। राज्य में 25 मई तक तीन मामले थे, वहीं सात जून को इनकी संख्या बढ़कर 118 पहुंच चुकी थी। 110 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि आठ लोग ठीक हो चुके हैं।