
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को बताया कि भारत की 55 प्रतिशत से ज्यादा वयस्क आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक देश में 55.52 प्रतिशत वयस्कों का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है जबकि 87 प्रतिशत वयस्क आबादी को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है।
मांडविया ने एक ट्वीट में कहा कि 55 प्रतिशत से ज्यादा पात्र लोगों के पूर्ण टीकाकरण के साथ अब भारत ने कोविड के खिलाफ जंग में एक और मील का पत्थर पार कर लिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर दस्तक’ अभियान ने कोविड-19 के खिलाफ राष्ट्र की सामूहिक लड़ाई को और मजबूती दी है।
सतत प्रयास, अथक प्रयास
With over 55% of the eligible population fully vaccinated now, 🇮🇳 has achieved another milestone in its fight against #COVID19 💉
PM @NarendraModi Ji’s #HarGharDastak campaign has further strengthened the nation’s collective fight against #COVID19. pic.twitter.com/zF0DxpFlz1
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) December 14, 2021
सुबह सात बजे जारी शुरुआती बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटों में टीके की 66,98,601 खुराक दिए जाने के साथ ही भारत को कोविड-19 टीकाकरण बढ़कर 133.88 करोड़ पहुंच गया। मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि यह उपलब्धि 1,40,27,706 सत्रों में हासिल की गई।