नई दिल्ली। देश में
कोविड-19 से मरने वालों की संख्या रविवार को
बढ़ कर 516 हो गई जबकि संक्रमण के मामले बढ़ कर
16116 हो गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी देश में कोविड-19 से 12,974 लोग संक्रमित हैं जबकि 2,230 लोग उपचार के बाद ठीक
हो गए हैं। उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। इन मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार शाम से 19 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें
महाराष्ट्र के 10, गुजरात के पांच, पश्चिम बंगाल के दो, कर्नाटक और मध्य-प्रदेश का एक-एक
व्यक्ति शामिल हैं। संक्रमण के कारण देश में हुई कुल 507 मौतों में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 211 लोगों की मौत हुई। उसके
बाद मध्य प्रदेश में 70, गुजरात में 53, दिल्ली में 42 और तेलंगाना में 18 लोगों की जान गई। संक्रमण से तमिलनाडु
और आंध्र प्रदेश में 15-15 मौतें हुई हैं जबकि
उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में 14-14 लोगों की मौत हुई है। पंजाब में 13 लोगों की, राजस्थान में 11 और पश्चिम बंगाल में 12 लोगों की मौत हुई है। जम्मू-कश्मीर में
पांच लोगों की जान चली गई जबकि केरल और हरियाणा में तीन-तीन मौतें हुई हैं। झारखंड
और बिहार में दो-दो मौतें हुई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के
सुबह के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण से
हुई है।
देश में संक्रमण के सबसे
अधिक पुष्ट मामले महाराष्ट्र में 3,651, उसके बाद दिल्ली में 1,893, मध्य प्रदेश में 1,407 और गुजरात में 1,376 हैं।
तमिलनाडु में 1,372 ,राजस्थान में 1,351 और उत्तर प्रदेश में 969 मामले हैं।
कोरोना वायरस के
तेलंगाना में 809 मामले हैं, आंध्र प्रदेश में 603 और केरल में 400 मामले हैं।
कर्नाटक में कोरोना
वायरस के 384, जम्मू कश्मीर में 341, पश्चिम बंगाल में 310, हरियाणा में 225 और पंजाब में 202 मामले हैं।
बिहार में संक्रमण के 86 और ओडिशा में 61 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में 42 लोग वायरस से संक्रमित हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश में 39 और छत्तीसगढ़ में 36 लोग संक्रमित हैं। असम में अब तक 35 मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण के
झारखंड में 34 मामले, चंडीगढ़ में 23 और लद्दाख में 18 मामले हैं। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
में 14 मामले सामने आए हैं। इनके अलावा मेघालय में 11 मामले , जबकि गोवा और पुडुचेरी में सात-सात, मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मामले
हैं, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक
मामला सामने आया है। गुजरात में कोविड-19 से पांच और लोगों की मौत, राज्य में मृतक संख्या 58 पर पहुंची
गुजरात में तीन महिलाओं समेत कुल पांच और लोगों
की कोरोना वायरस के कारण मौत होने के साथ राज्य में संक्रमण से मरने वाले लोगों की
संख्या 58 पर पहुंच गई।
राज्य की प्रधान सचिव
(स्वास्थ्य) जयंती रवि ने रविवार को बताया कि चार लोगों की मौत अहमदाबाद में और एक
की मौत सूरत में हुई है। उन्होंने बताया पांच
मृतकों में से चार मधुमेह, किडनी रोग और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थे।
मृतकों में अहमदाबाद की 43 वर्षीय महिला को मधुमेह की समस्या भी
थी, 78 वर्षीय व्यक्ति किडनी
रोग से पीड़ित थे और 57 वर्षीय व्यक्ति उच्च
रक्तचाप से पीड़ित थे। हालांकि अहमदाबाद की जिस 66 वर्षीय महिला की मौत हुई है उन्हें और
कोई रोग नहीं था।
सूरत में कोविड-19 से जिस 56 वर्षीय महिला की मौत हुई
है वह भी उच्च रक्तचाप से पीड़ित थीं।
कोविड-19 के नए मामलों में कमी आने से तमिलनाडु
को बीमारी के खात्मे की उम्मीद
देश में
कोविड-19 के संक्रमण के मामलों में लिहाज से
शीर्ष चार राज्यों में से एक तमिलनाडु में पिछले हफ्ते के दौरान नए मामलों की
संख्या में कमी आनी शुरू हो गई और अब उसे आने वाले दिनों में संक्रमण के मामलों
में गिरावट आने की उम्मीद है। अधिकारियों ने कोरोना
वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा अपनाए रुख को इसके पीछे की वजह बताया
है। राज्य में इस संक्रामक रोग से 15 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्री सी.
विजय भास्कर ने शनिवार को कहा कि पिछले तीन दिनों में कोविड-19 के मामलों में कमी देखी गई है जो यह
दिखाता है कि बीमारी पर प्रभावी रूप से निगरानी की हमारी कोशिशों, उचित एहतियाती कदम उठाने और नियंत्रण
की योजनाओं के नतीजे मिलने शुरू हो गए हैं।
तमिलनाडु में स्वास्थ्य
अधिकारियों ने इसके पीछे की एक वजह सरकार द्वारा नई दिल्ली में तबलीगी जमात के
कार्यक्रम से लौटे सभी करीब 1,500 लोगों की जांच करना बताया है।
इस बीमारी से सबसे अधिक
प्रभावित क्षेत्रों जैसे कि चेन्नई में नगर निकाय निवासियों पर नजर रख रहा है, घर-घर जाकर नए मामलों का पता लगाया जा
रहा है और इसके अलावा इलाकों को सील करने जैसे कदम उठाए गए हैं।
एक वरिष्ठ स्वास्थ्य
अधिकारी ने बताया कि विदेश और देश के अन्य हिस्सों की यात्रा करने वाले लोगों और
उनके रिश्तेदारों की निगरानी की जा रही है।
बीमारी से स्वस्थ होने
वाले लोगों की संख्या बढ़ने पर मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के नेतृत्व वाले
प्रशासन को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में महामारी के मामले कम होंगे और संभवत:
नए मामले जल्द ही ‘‘शून्य’’ पर पहुंच सकते हैं।
आंध्र प्रदेश में बढ़ी संक्रमितों की संख्या, कोरोना के 44 नये मामले आए सामने
आंध्र
प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 44 नये मामले आने से प्रदेश में वायरस संक्रमित मरीजों की
संख्या बढ़कर रविवार को 647 हो गयी जबकि इसकी चपेट में आने के बाद मरने वालों की
संख्या 17 हो गयी है ।
प्राप्त जानकारी के
अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 44 मामले आये हैं । राज्य सरकार के
अनुसार इस अवधि में 5508 मामले सामने आये हैं । राज्य में इस वायरस की
चपेट में आने से जहां 17 लोगों की मौत हो गयी वहीं दूसरी ओर 65 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी
है । इस तरह राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों संख्या 565 है ।
राज्य सरकार के अनुसार
अबतक प्रदेश में 26 हजार 960 नमूनों की जांच की गयी
है जिनमें से 26 हजार 311 में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि
नहीं हुयी है। कुल मामलों में से
कृष्णा जिले में संक्रमण के 75 मामले सामने आये हैं जबकि अकेले विजयवाड़ा में 60 मामले हैं ।