COVID-19 : दिल्ली और पंजाब ने पीएम को लॉकडाउन बढ़ाने का दिया सुझाव


केंद्र सरकार ने इस महामारी को फैलने से रोकने के प्रयासों में शामिल सभी पक्षकारों और संबंधित एजेंसियों की भी राय ली है और सभी सुझाओं को आधार मानकर आगे कोई निर्णय से सकती है।


भाषा भाषा
देश Updated On :

नई दिल्ली. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह
ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ शनिवार को विभिन्न राज्यों के
मुख्यमंत्रियों की बैठक में लॉकडाउन को कम से कम दो सप्ताह तक बढ़ाने का सुझाव
दिया है।

कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए
देशभर में 21 दिन का बंद है, जिसकी अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है। ऐसे में
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक करके इस
बारे में उनके विचार जाने कि क्या बंद को बढ़ाया जाना चाहिए अथवा नहीं।
बैठक में सिंह ने मोदी को बंद को बढ़ाने का सुझाव
दिया साथ ही साथ पंजाब के लोगों के लिए स्वास्थ्य और राहत संबंधी कई उपाय भी
सुझाए।

उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामलों की दर अभी
अनिश्चित है और देश को इससे पार पाने के लिए लंबी लड़ाई लड़नी है। चीन और कई
यूरोपीय देशों की हालत को देखते हुए बंद बढ़ाने की जरूरत है।
उन्होंने बैठक में बताया कि पंजाब सरकार ने एक मई
तक कर्फ्यू लगाने अथवा पूरी तरह बंद लागू करने का पहले ही निर्णय ले लिया है। सभी
शिक्षण संस्थान 30 जून तक बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य की बोर्ड परीक्षाएं भी
अगले आदेश तक के लिए टाल दी गईं हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत में
शनिवार को सुझाव दिया कि देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाई जानी चाहिए।
सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल का मानना है कि 14 अप्रैल तक के लिए लागू 21 दिवसीय बंद की अवधि केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में बढ़ाई जानी
चाहिए। खबरों के अनुसार केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के
साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में कहा कि केवल दिल्ली में बंद की अवधि बढ़ाने से कोई फायदा नहीं
होगा। समझा जाता है कि केंद्र सरकार ने इस महामारी को
फैलने से रोकने के प्रयासों में शामिल सभी पक्षकारों और संबंधित एजेंसियों की भी
राय ली है