नई दिल्ली। अब कोविड-19 टीका लगवाने के बाद इसका प्रमाण पत्र पाना और भी आसान हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के कार्यालय ने रविवार को बताया कि जिन लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवा लिया है, वे अब अपने प्रमाण पत्र कुछ सेकेंड के अंदर ही व्हाट्सऐप से प्राप्त कर सकते हैं।
मांडविया के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर आम आदमी के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा रहा है। अब कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र तीन आसान चरणों में ‘माईगोव कोरोना हेल्पडेस्क’ से प्राप्त करें। संपर्क नंबर +91 9013151515 को सेव करें। व्हाट्सऐप पर ‘कोविड सर्टिफिकेट’ टाइप कर भेजें। ओटीपी प्रविष्ट करें। अपना प्रमाण पत्र कुछ सेकेंड के अंदर हासिल करें।’’
Revolutionising common man’s life using technology!
Now get #COVID19 vaccination certificate through MyGov Corona Helpdesk in 3 easy steps.
📱 Save contact number: +91 9013151515
🔤 Type & send ‘covid certificate’ on WhatsApp
🔢 Enter OTPGet your certificate in seconds.
— Office of Mansukh Mandaviya (@OfficeOf_MM) August 8, 2021
कोविड-19 से निपटने के मामले में सरकार की अक्सर आलोचना करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने व्हाट्सऐप के माध्यम से टीकाकरण प्रमाण पत्र देने के निर्णय की प्रशंसा की।
थरूर ने ट्वीट किया, ‘‘ जब भी सरकार अच्छा काम करती है, तो मैं उसे हमेशा स्वीकार करता हूं और उसकी प्रशंसा करता हूं। कोविन के आलोचक के रूप में मैं कहना चाहता हूं कि उन्होंने शानदार काम किया है। व्हाट्सऐप के जरिए 9013151515 पर ‘डाउनलोड प्रमाणपत्र’ संदेश भेजें, ओटीपी प्राप्त करें और व्हाट्सऐप पर अपना टीकाकरण प्रमाणपत्र हासिल करें। आसान और तेज!”
I’ve always acknowledged & praised the Government when it merits it. As a critic of #Cowin, let me say they’ve done something terrific. Send a @WhatsApp message “download certificate” to 90131 51515, receive OTP & get your vaccination certificate back by @WhatsApp. Simple&fast!
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 8, 2021
रविवार को शाम सात बजे तक जारी अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक देश में लोगों को कोविड-19 के कुल 50,68,10,492 टीके लग चुके हैं और इनमें से 55,91,657 खुराक एक दिन में दी गई है।
बता दें कि वर्तमान में लोगों को अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र कोविन पोर्टल पर लॉग-इन कर डाउनलोड करना होता है, लेकिन सरकार ने इस नई प्रक्रिया से इसे और भी आसान बना दिया है।