माकपा ने न्यूज पोर्टल ऑफिस पर ED छापे को बताया स्वतंत्र मीडिया पर हमला

भास्कर न्यूज ऑनलाइन भास्कर न्यूज ऑनलाइन
देश Updated On :

नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने एक न्यूज पोर्टल के कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों की निंदा करते हुए इसे स्वतंत्र मीडिया पर एक और हमला बताया है। बता दें कि ईडी ने मनी लॉन्डरिंग मामले में न्यूज पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’, इसके प्रवर्तकों और कुछ अन्य लोगों से जुड़े कई परिसरों पर मंगलवार को छापेमारी की।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने एक बयान में कहा, स्वतंत्र मीडिया पर एक और हमला हुआ है। माकपा डिजिटल न्यूज पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ के कार्यालय और इसके संपादकों और मालिकों के परिसरों पर छापेमारी की निंदा करती है। इसको लेकर माकपा ने सीधे केंद्र सरकार को निशाने पर लिया।

बयान में कहा गया, ईडी की कार्रवाई स्वतंत्र न्यूज पोर्टल को डराने-धमकाने और उसे दबाने की कोशिश है। ‘न्यूजक्लिक’ किसानों के प्रदर्शन पर विश्वसनीय और व्यापक खबरें दे रही है। माकपा ने कहा है कि सरकार किसानों के आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में स्वतंत्र न्यूज़ पोर्टल के ऑफिस पर छापा मारा गया।

माकपा ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार केंद्रीय एजेंसियां का इस्तेमाल स्वतंत्र मीडिया को ‘परेशान’ करने और उसे ‘चुप कराने’ में कर रही है। वाम दल ने कहा, माकपा ‘न्यूजक्लिक’ और उसके प्रबंधन के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई को रोकने की मांग करती है।