
नई दिल्ली। दीपिका राजावत के ट्वीट कर एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गयीं हैं। नवरात्रि के दिन के अपने ट्वीट में उन्होंने समाज की विडंबना को दिखाया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि नवरात्रि के दिनों में लड़कियों की क्या स्थिति होती है और बाकी दिनों में क्या होती है। वहीं एक अन्य ट्वीट में दीपिका ने लिखा है कि “मेरी धार्मिक भावनाएं कोई कांच की नहीं हैं कि पल भर में टूट जाएंगें। मैं अपना धर्म और कर्म बखूबी जानती हूं।”
मेरे religious sentiments काँच नही है कि पल बर में टूट जाएँगे।
मैं मेरा धर्म और कर्म बेखूबी जानती हूँ।Rest In Peace
— Deepika Singh Rajawat (Kashir Koor) (@DeepikaSRajawat) October 19, 2020
दीपिका राजावत जम्मू-कश्मीर की जानी-मानी वकील हैं जो जनवरी 2018 में कठुआ के एक नाबालिग से रेप की घटना के बाद चर्चा में आई थी। दीपिका पीड़िता की वकील थीं, बाद में पीड़िता के परिवार ने उन्हें केस से हटा दिया। उनपर आरोप था कि दीपिका इस मामले से सिर्फ पब्लिसिटी ले रही हैं, उनकी केस में कोई रूचि नहीं हैं और अदालत में भी नहीं आती है। पीडिता के परिवार ने उन्हें केस से हटाने के लिए पठानकोट कोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था।
विडम्बना pic.twitter.com/eAuclZEBV8
— Deepika Singh Rajawat (Kashir Koor) (@DeepikaSRajawat) October 19, 2020
अब दीपिका अपने ट्वीट के कारण चर्चे में एक बार फिर से वापस आ गयी हैं। नवरात्रि के दिन देवी देवताओं को लेकर विवादित ट्वीट करने के आरोप में उनकी गिरफ़्तारी की मांग हो रही है। बात यह है की दीपिका ने एक फोटो शेयर किया था जिसे देखकर लोग भड़क गए और उनके खिलाफ सोशल मीडिया यूजर्स उनके खिलाफ #Arrest_Deepika_Rajawat की ट्वीट की बाढ़ ला दी। जिसके बाद उनके गिरफ़्तारी की मांग बहुत तेज़ हो गई है।