बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर पंजाब में मानहानि का केस दर्ज

पंजाबियों पर दिए गए बयान को लेकर बठिंडा में केस हुआ है। रविंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ एस लखबीर सिंह की कोर्ट में केस किया है।

नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के खिलाफ मानहानि का केस दाखिल किया गया है। उनपर पंजाब में मानहानि का केस हुआ है। पंजाबियों पर दिए गए बयान को लेकर बठिंडा में केस हुआ है। रविंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ एस लखबीर सिंह की कोर्ट में केस किया है।

बता दें कि प्रवेश वर्मा को एक लीगल नोटिस भी भेजी गई थी। यह नोटिस उन्हें ‘दिल्ली में पंजाब की कार’ वाले बयान पर भेजी गई थी। उन्होंने कहा था कि पंजाब के नंबर वाले वाहन दिल्ली में चुनाव के लिए आए हुए हैं। लीगल नोटिस में उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने कहा गया था।

इस पर अरविंद केजरीवाल की भी कड़ी प्रतिक्रिया आई थी। केजरीवाल ने कहा था कि लाखों पंजाबी दिल्ली में रहते हैं और उनके परिवारों और पुरखों ने देश के लिए बलिदान दिया है। दिल्ली में लाखों पंजाबी शरणार्थी भी रहते हैं जो विभाजन के बाद सबकुछ छोड़कर दिल्ली आए थे।बीजेपी नेता का बयान पंजाबियों का अपमान है।

बता दें कि इस मामले में खुद प्रवेश वर्मा ने ही अपने प्रतिद्वंद्वी अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के लिए मानहानि का केस किया था। उन्होंने आप नेताओं पर उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि आप नेता अपनी हार देखते हुए निराशा में झूठ बोल रहे हैं।

प्रवेश के वकील ने मीडिया को बताया था, ”जो बात प्रवेश वर्मा ने कही ही नहीं उसको बदलकर कहा गया जिसको लेकर मानहानि का केस किया गया। दोनों माफी मांगें और 100 करोड़ का हर्जाना भरें। जो हर्जाना आएगा उसे क्षेत्र की जनता की भलाई के लिए खर्च किया जाएगा। जो पंजाब सरकार की गाड़ियां या वहां की सरकारी मशीनरी है उसका भगवंत मान दुरुपयोग कर रहे हैं जो कि गैरकानूनी है। उस दुरुपयोग के खिलाफ हम चुनाव आयोग और पुलिस में शिकायत दे चुके हैं।”

First Published on: January 26, 2025 5:17 PM
Exit mobile version