![](https://i0.wp.com/hindi.naagriknews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-21.jpg?resize=810%2C456&ssl=1)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के बीच सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र जंग का इलाका बन गया। यहां बीजेपी ने आरोप लगाया कि कि कुछ महिलाओं ने बुर्का पहनकर फर्जी वोटिंग की है। वहीं, कुछ महिला वोटर्स ने आरोप लगाए हैं कि उनके वोट पहले ही डाल दिए गए। इन सबके बीच बीजेपी-आप और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट और हंगामा हुआ।
दरअसल, बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि पार्टी ने बाहर से महिलाएं लाकर, मास्क और बुर्के की आड़ में फर्जी वोट डलवाए हैं। वहीं, कुछ स्थानीय महिलाएं कह रही हैं कि उनके नाम से वोटिंग पहले ही हो चुकी है जबकि उनकी उंगली पर स्याही नहीं लगी यानी उन्होंने वोट नहीं डाले। इस बीच दोनों पक्षों की ओर से नारेबाजी और धक्का-मुक्की हो गई। इस दौरान आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया।
सीलमपुर पर बीजेपी उम्मीदवार का कहना है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहीं और से महिलाएं बुलाकर फर्जी वोट डलवाए। उन्होंने यह भी दावा किया कि हर स्कूल में 200-300 आदमी छोड़ दिए गए हैं, यह तरीका गलत है। जो वोटर हैं, वो कह रहे हैं कि मेरा वोट पहले ही डल गया। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल जानबूझ कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और आपसी सौहार्द और भाईचारा खराब कर रहे हैं।
सीलमपुर में बवाल के बीच सुरक्षा में तैनात पुलिस के लिए बड़ी चुनौती खड़ी हो गई। दोनों पक्षों में आक्रोशित कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट होने लगी। पुलिसकर्मी लगातार लोगों को समझाने-बुझाने में लगे रहे, जिसके बाद मामला थोड़ा शांत हुआ। दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को हटाया गया। बीजेपी के आरोपों के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए और फिर हाथापाई हो गई।
मामला शांत करने के बाद मतदान प्रक्रिया फिर शुरू हो गई है। मतदाताओं के कागज मिलाने के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया जा रहा है। जब बीजेपी उम्मीदवार यहां आए थे तो पुलिस ने उन्हें यही आश्वासन दिया था कि किसी भी तरह की बोगस वोटिंग को नहीं होने दिया जाएगा। मौके पर लगातार पुलिस बल तैनात है।