दिल्ली में कम हुई संक्रमितों की संख्या, सरकार बोली- अतिरिक्त ऑक्सीजन से हो सकती है दूसरे राज्यों की मदद


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की आवश्यकता हर दिन 700 मीट्रिक टन से घटकर 582 मीट्रिक टन रह गई है और सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर कहा कि उसके पास अतिरिक्त ऑक्सीजन है तथा इसे दूसरे राज्यों को भी दिया जा सकता है।


शिवांगी गुप्ता शिवांगी गुप्ता
देश Updated On :

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की आवश्यकता हर दिन 700 मीट्रिक टन से घटकर 582 मीट्रिक टन रह गई है और सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर कहा कि उसके पास अतिरिक्त ऑक्सीजन है तथा इसे दूसरे राज्यों को भी दिया जा सकता है।

साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में संक्रमण की दर गिरकर 14 प्रतिशत रह गई है और 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,400 मामले दर्ज किए गए हैं।

सिसोदिया ने एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘नए मामले घटकर करीब 10,400 पर आ गए है जबकि पहले सबसे अधिक 28,000 मामले आए थे। संक्रमण दर 35 प्रतिशत से घटकर 14 प्रतिशत रह गई है। अब कोविड अस्पतालों में और बिस्तर उपलब्ध हैं तथा ऑक्सीजन के लिए मांग भी कम हो गई है।’’

उन्होंने कहा कि जब कोरोना वायरस के मामले चरम पर थे तब दिल्ली को हर दिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता होती थी। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या और संक्रमण के मामले कम होने पर सरकार ने मांग की पुन: गणना की और अब 582 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है।

केंद्र ने हाल ही में दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा हर दिन 590 मीट्रिक टन तक बढ़ाया था। उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमने अतिरिक्त ऑक्सीजन दूसरे राज्यों को देने के लिए केंद्र को पत्र लिखा है। हमारी सरकार एक जिम्मेदार सरकार है।’’

सिसोदिया राजधानी में कोविड-19 प्रबंधन के लिए नोडल मंत्री भी हैं। उन्होंने कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के कारण परेशानी में फंसे दिल्ली के लोगों की मदद के वास्ते आगे आने के लिए केंद्र और दिल्ली उच्च न्यायालय का भी आभार जताया।

आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि अस्पतालों से ऑक्सीजन संबंधित एसओएस संदेश की संख्या भी तेजी से कम हुई है। पिछले 24 से 48 घंटे में ऐसे केवल एक या दो मामले ही आए।

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को संक्रमण के 13,287 मामले आए और 300 से अधिक लोगों की मौत हुई। संक्रमण दर 17 प्रतिशत रही। दिल्ली में मंगलवार को 12,481, सोमवार को 12,651, रविवार को 13,336, शनिवार को 17,364, शुक्रवार को 19,832 और गत बृहस्पतिवार को 19,133 मामले आए थे।

संक्रमण दर मंगलवार को 17.8 प्रतिशत, सोमवार को 19.10 प्रतिशत, रविवार को 21.67 प्रतिशत और शनिवार को 23.34 प्रतिशत दर्ज की गई। दिल्ली में 22 अप्रैल को संक्रमण दर 36.2 प्रतिशत दर्ज की गई थी जो अब तक सर्वाधिक है।