दिल्ली सरकार घर में पृथक-वास में रह रहे मरीजों को देगी ‘पल्स ऑक्सीमीटर’ : केजरीवाल

केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश चीन से दो लड़ाइयां लड़ रहा है, एक कोरोना वायरस संक्रमण से जो पड़ोसी देश से आया है और दूसरी सीमा पर। हमारे बीस बहादुर सैनिक पीछे नहीं हटे, हम भी पीछे नहीं हटेंगे और चीन के खिलाफ दोनों युद्ध जीतेंगे। यह राजनीति का समय नहीं है, हम सभी को एकजुट होकर ये युद्ध लड़ने होंगे।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा की उनकी सरकार यहां घरों में पृथक-वास में रह रहे मरीजों को ‘पल्स ऑक्सीमीटर’ देगी। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में जांच क्षमता को तीन गुना बढ़ाया गया है।

केजरीवाल ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश चीन से दो लड़ाइयां लड़ रहा है, एक कोरोना वायरस संक्रमण से जो पड़ोसी देश से आया है और दूसरी सीमा पर। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे बीस बहादुर सैनिक पीछे नहीं हटे, हम भी पीछे नहीं हटेंगे और चीन के खिलाफ दोनों युद्ध जीतेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह राजनीति का समय नहीं है, हम सभी को एकजुट होकर ये युद्ध लड़ने होंगे ।’’

कोविड-19 से निपटने के सरकार के प्रयासों पर केजरीवाल ने कहा कि शहर में रोजाना करीब 18,000 लोगों की कोविड-19 जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि करीब 12,000 मरीज घरों में पृथक-वास में रह रहे हैं और आप सरकार उन्हें ‘पल्स ऑक्सीमीटर’ देगी। केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार और केन्द्र सरकार मिलकर काम कर रही हैं।

First Published on: June 22, 2020 5:57 PM
Exit mobile version