ट्रंप की टैरिफ धमकी पर मोदी सरकार ने संसद में दिया जवाब ?


वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि भारत और अमेरिका एक नये ट्रेड एग्रीमेंट पर चर्चा कर रहे हैं, जिसमें दोनों देश इंपोर्ट ड्यूटी, टैरिफ को कम करने आपूर्ति को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे दोनों देश का फायदा होगा।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

भारत और अमेरिका के बीच चल रहे टैरिफ विवाद पर केंद्र सरकर ने संसद में कहा कि अभी तक अमेरिका ने भारत पर कोई रेसिप्रोकल टैरिफ टैक्स नहीं लगाया है। लोकसभा में एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका एक नये ट्रेड एग्रीमेंट पर चर्चा कर रहे हैं, जिसमें दोनों देश इंपोर्ट ड्यूटी, टैरिफ को कम करने आपूर्ति को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे दोनों देश का फायदा होगा।

केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा कि भारत टैरिफ में कटौती करने के लिए सहमत हो गया है। ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका से ज्यादा टैक्स वसूलने वाले सभी देशों पर 2 अप्रैल 2025 से रेसिप्रोकल टैरिफ लागू हो जाएंगे। ट्रंप ने कहा था, “भारत हम पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता है। आप भारत में कुछ भी बेच नहीं सकते हैं।”

अमेरिका ने 13 फरवरी 2025 को पारस्परिक व्यापार और टैरिफ पर एक ज्ञापन जारी किया था, जिसमें अमेरिकी वाणिज्य सचिव और संयुक्त राज्य अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) को व्यापारिक साझेदारों की ओर से अपनाई गई किसी व्यवस्था से अमेरिका को होने वाले नुकसान की जांच होगी।

पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों ने ये तय किया था कि साल 2030 तक आपसी व्यापार को 500 बिलियन डॉलर तक बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा, 2025 के अंत तक एक ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। ट्रेड पॉलिसी को लेकर मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए लगातार बातचीत हो रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियां नये बाजार तलाश रही है और व्यापार बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

भारत और अमेरिका के बीच साल 2023 में कुल 190.08 बिलियन डॉलर का ट्रेड हुआ था। भारत ने अमेरिका को 83.77 बिलियन डॉलर का सामान एक्सपोर्ट किया और 40.12 बिलियन डॉलर का सामान इंपोर्ट किया। इस तरह भारत को 43.65 बिलियन डॉलर का फायदा हुआ।



Related