
नई दिल्ली। लाॅकडाउन-4 में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों को चलाने का फैसला तो ले लिया, लेकिन इन बसों में सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था कराने में असहाय साबित हो रही है। गुरुवार को दिन भर डीटीसी और क्लस्टर की बसें सरकार की व्यवस्था की कलई खोलती रही और कोरोना महामारी की इस घड़ी में डीटीसी महकमे पर सवाल उठते रहे।
मार्शल नदारद
उनका कहना है कि मार्शलों को ही टेंपरेचर चेक करने और बसों में लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की जिम्मेदारी भी दिया गया है। इस कारण पूरे दिन यह काम ठीक ढंग से नहीं हो पाया। केजरीवाल सरकार साफ ढकोसला कर रही है। सरकार की तरफ से सभी बसों में मार्शलों का इंतजाम है ही नहीं। इसके सबूत के तौर पर 410, 427, 214 या 894 नंबर क्लस्टर बसों को चेक कर सकते हैं।
डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन का कहना है कि दिल्ली होमगार्ड के जवानों को बसों में सेनेटाइजेशन के काम पर लगाया गया है। आज सुबह करीब 9 बजे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि इन जवानों ने चेहरे को ढका नहीं है और हाथों में ग्लब्स नहीं है। ऐसी सूचनाएं कई जगह से आ रही हैं। यूनियन की ओर से बताया गया कि यह विडियो निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन डिपो का है।
वहीं यूनियन के महामंत्री ललित चौधरी ने कहा कि प्रशासन को इस पर भरपूर ध्यान देना चाहिए। मुझे लग रहा है, इन जवानों को इस केमिकल के प्रयोग संबंधी किसी तरह के दिशा-निर्देश और तौर-तरीकों से अवगत नहीं कराया गया है। इसलिए इनकी तैनाती भर होने से सेनेटाइजेशन का काम अच्छे से नहीं होगा। जो बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकता है। जबकि बसों में सेनेटाइजेशन बहुत अच्छे ढंग से और समय-समय पर होते रहना चाहिए।
डीटीसी बसों में 20 लोगों की अनुमति
दिल्ली सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, बसों में 20 लोग ही यात्रा कर सकते हैं। यात्रियों के लिए थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही बसों को सेनेटाइजेशन करने का इंतजाम करना है।
Related
-
देशभर में साथ-साथ मनाया जा रहा होली और रमजान का जुमा
-
दिल्ली में पंजाब कांग्रेस की बैठक खत्म, बैठक में क्यों नहीं पंहुचे नवजोत सिंह सिद्धू ?
-
ब्रांडेड दवाइयां, बेतुके नियत खुराक मिश्रण, ‘मी-टू दवाइयां’, और पेटेंट का सदाबहारीकरण
-
भारत में दवाइयां इतनी महंगी क्यों?
-
ट्रंप की टैरिफ धमकी पर मोदी सरकार ने संसद में दिया जवाब ?
-
राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे और जेपी नड्डा के बीच बहस
-
छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे के ठिकानों पर ED की रेड, 15 जगहों पर छापेमारी
-
ललित मोदी को बड़ा झटका, वनुआतु की सरकार रद्द करेगी पासपोर्ट