निर्वाचन आयोग अपराह्न साढ़े तीन बजे पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा

निर्वाचन आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए शनिवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे तारीखों की घोषणा करेगा।

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए शनिवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे तारीखों की घोषणा करेगा।

आयोग ने एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया है, जिसमें वह उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करेगा।

उत्तर प्रदेश में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त होगा, जबकि अन्य चार राज्यों में विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में विभिन्न तिथियों पर समाप्त हो रहा है।

First Published on: January 8, 2022 2:23 PM
Exit mobile version