अहमदाबाद के कोविड अस्पताल में लगी आग, आठ मरीजों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुःख


प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अपने ट्वीट में शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने इस घटना को लेकर गुजरात के सीएम विजय रूपाणी और अहमदाबाद के मेयर से बात की है।


मंज़ूर अहमद मंज़ूर अहमद
देश Updated On :

नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद के एक कोविड-19 अस्पताल के आईसीयू में गुरुवार तड़के  आग लगने से आठ कोरोना मरीजों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। यह हादसा अहमदाबाद के नवरंगपुर इलाके के श्रेय अस्पताल में गुरुवार सुबह घटित हुई।

अधिकारियों के अनुसार इस अस्पताल में विशेषरूप से कोरोना के रोगियों का इलाज हो रहा था। घटना के तुरंत बाद अस्पताल में भर्ती 40 रोगियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सीएम विजय रूपाणी ने इस हादसे की जांच के आदेश देते हुए तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के लिए प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड (PMNRF) से 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके अलावा हादसे में घायल हुए लोगों को भी  50-50 हजार रुपए की मदद का ऐलान किया है।

सीएम विजय रूपाणी ने इस हादसे की जांच के आदेश देते हुए तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के लिए प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड (PMNRF) से 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके अलावा हादसे में घायल हुए लोगों को भी 50-50 हजार रुपए की मदद का ऐलान किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अपने ट्वीट में शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने इस घटना को लेकर गुजरात के सीएम विजय रूपाणी और अहमदाबाद के मेयर से बात की है। पीएम ने आश्वासन दिया है कि प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

गुजरात के सीएम विजय रूपाणी के ऑफिस के मुताबिक श्रेय अस्पताल हादसे की गृह विभाग की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी संगीता सिंह की अगुवाई में जांच के निर्देश दिए गए है और तीन दिन में जांच कर रिपोर्ट मांगा है। 

उल्लेखनीय है कि गुजरात में कोरोना के अब तक 65,000 से अधिक मामले दर्ज की जा चुके हैं और वह देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित 10 राज्यों में से एक है।