
नई दिल्ली। संसद के एनेक्सी भवन में सोमवार सुबह आग लग गई, जिसके बाद सात दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
दिल्ली की दमकल सेवा के अधिकारियों ने बताया कि इमारत की छठी मंजिल पर आग लगी थी। उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे आग लगने की जानकारी हमें मिली । उन्होंने बताया कि ऐसी आशंका है कि शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने की यह घटना हुयी है।
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।