मिजोरम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. आर लालथंगलियाना ने मंगलवार को कहा कि कोरेाना वायरस संक्रमण की जांच के लिए राज्य से भेजे गये 44 नमूनों में से 43 निगेटिव निकले हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में 25 मार्च से कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के रिश्तेदारों समेत अब तक 44 नमूने परीक्षण के लिए भेजे गये थे जिसमें से 43 निगेटिव निकले हैं जो राज्य के लिए अच्छी खबर है। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार राज्य में अब तक एक भी सामुदायिक संक्रमण सामने नहीं आया है। वहीं राज्य सरकार ने कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए पड़ोसी राज्यों और म्यामांर एवं बांग्लादेश से लगती अपनी सीमाएं सील कर रखी है। उन्होंने कहा कि मिजोरम में कोविड-19 की जांच के लिए शीघ्र ही एक विषाणुविज्ञान प्रयोगशाला होगी।
असम में कोरोना का पहला मामला आया सामने
असम के सिलचर में मंगलवार को 52 साल के एक व्यक्ति के जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जो राज्य में इस बीमारी का पहला मामला है। स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्वसरमा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति का सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है। इस मरीज की विदेश यात्रा और अन्य जानकारियों के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने ट्विटर पर जवाब दिया कि सभी बातों का पता लगाया जा रहा है।