अपने 2 साल का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करेंगे गौतम गंभीर

क्रिकेटर से राजनीति में आएगौतम गंभीर ने गुरुवार को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिये सांसद के तौर पर अपना दो साल का वेतन आपात स्थिति प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) में देने का फैसला किया।पूर्वी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा सांसद ने अपने ट्विटर पेज पर लोगों से इस महामारी से बचाव के लिये योगदान देने की अपील की।

क्रिकेटर से राजनीति में आए गौतम गंभीर ने गुरुवार को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिये सांसद के तौर पर अपना दो साल का वेतन आपात स्थिति प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) में देने का फैसला किया। पूर्वी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा सांसद ने अपने ट्विटर पेज पर लोगों से इस महामारी से बचाव के लिये योगदान देने की अपील की।

गंभीर ने कहा, ‘‘लोग पूछते हैं कि उनका देश उनके लिये क्या कर सकता है। असली सवाल तो यह है कि आप अपने देश के लिये क्या कर सकते है। मैं अपना दो साल का वेतन पीएम केयर्स फंड में दान कर रहा हूं। आपको भी आगे आना चाहिए। ’’

फील्डिंग कोच आर.श्रीधर, अपूर्वी चंदेला ने भी किया दान 
भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने भी मदद के लिए 4 लाख रुपए डोनेट किए हैं। वहीं, शूटर अपूर्वी चंदेला ने पीएम केयर्स फंड में 3 लाख और राजस्थान सीएम रिलीफ फंड में 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने भी 10 लाख दिए।
जन्मदिन पर कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद की 
वहीं, बांग्लादेश की तेज गेंदबाज जहांआरा आलम ने जन्मदिन पर कोरोनावायरस पीड़ितों की मदद की। 1 अप्रैल को जहांआरा ने 50 से अधिक घरों में जाकर जरूरत के सामान वितरित किए। उन्होंने कहा कि आपदा के इस समय पर सभी को गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए।
ईसीबी की दो महीने की सैलरी में कटौती करेगा
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने घोषणा की है कि वे अपने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती करेंगे। 1 अप्रैल से 2 महीने के लिए सभी की सैलरी घटाई गई है। कोरोनावायरस की वजह से हो रहे नुकसान से बचने के लिए ऐसा किया गया है। कटौती कर्मचारियों के ग्रेड पर निर्भर करेगी। न्यूनतम 10% और अधिकतम 25% की कटौती की जाएगी। कार्यकारी प्रबंधन टीम और बोर्ड को वेतन में 20% कम सैलरी मिलेगी। जबकि मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन को 25% कम। इसके साथ ही अमेरिका की मेजर लीग सॉकर ने भी अपने टाॅप एग्जिक्यूटिव और कुछ स्टाफ की सैलरी में कटौती की। सैलरी में 10-20 प्रतिशत की कटौती की जाएगी।

First Published on: April 3, 2020 10:18 AM
Exit mobile version