सरकार रेम्डेसिविर का उत्पादन बढ़ाने के लिये उठा रही है सभी कदम: केन्द्रीय मंत्री

सरकार कोविड-19 के इलाज में काम आने वाले रेम्डेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन बढ़ाने के लिये सभी कदम उठा रही है।

नई दिल्ली। सरकार कोविड-19 के इलाज में काम आने वाले रेम्डेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन बढ़ाने के लिये सभी कदम उठा रही है ताकि देश में इसकी उपलब्धता को बढ़ाया जा सके। रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौडा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मंत्री ने कहा कि पिछले पांच दिन के भीतर विभिन्न राज्यों को कुल मिलाकर 6.69 लाख रेम्डेसिविर इंजेक्शन की शीशियां उपलब्ध कराई गई हैं।

गौडा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सरकार रेम्डेसिविर की उत्पादन सुविधाओं का विस्तार करने और उनकी क्षमता और उपलब्धता बढ़ाने के हर जरूरी कदम उठा रही है।’’

इस बीच महाराष्ट्र के एक राज्य मंत्री ने शुक्रवार को आशंका जताई कि राज्य को 12,000 से 15,000 रेम्डेसिविर इंजेक्शन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

First Published on: April 16, 2021 8:46 PM
Exit mobile version