संसद सत्र नहीं बुलाना सरकार का अहंकार और असंवेदनशीलता: प्रियंका

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सिख संत राम सिंह की कथित खुदकुशी को लेकर बृहस्पतिवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए संसद सत्र नहीं बुलाना सरकार के अहंकार और असंवेदनशीलता को दिखाता है।

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘‘कोरोना काल के बीच में संसद चलाकर भाजपा सरकार ने अरबपति मित्रों के लिए बनाए गए कृषि कानूनों को पारित कर दिया लेकिन किसानों की मांग पर, 11 किसानों की शहादत व बाबा राम सिंह की आत्महत्या के बावजूद किसान कानूनों पर चर्चा के लिए संसद नहीं खुल सकती। इतना ज्यादा अहंकार और असंवेदनशीलता।’’

गौरतलब है कि इस बार संसद का शीतकालीन सत्र इस बार कोरोना महामारी के कारण नहीं होगा। शीतकालीन सत्र नहीं बुलाए जाने के केंद्र के निर्णय के खिलाफ विपक्षी दलों ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है। विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार नए कृषि कानूनों पर चर्चा से भाग रही है।

First Published on: December 17, 2020 3:36 PM
Exit mobile version