आंदोलनरत किसानों के साथ एकजुटता के लिए कनॉट प्लेस में एकत्र हुआ लोगों का समूह

भाषा भाषा
देश Updated On :

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में मध्य दिल्ली के कनॉट प्लेस में कुछ लोग एकत्र हुए।

पुलिस के मुताबिक, रविवार अपराह्न करीब 3.15 बजे कनॉट प्लेस के ए और बी ब्लॉक के पास 20 से 25 लोग जमा हुए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें उस जगह पर प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई और वहां से जाने को कहा गया। हालांकि, समूह बाबा खड़ग सिंह मार्ग के रास्ते बंगला साहब गुरुद्वारा की ओर जाना चाहता था। वे किसानों के समर्थन वाले बैनर, पर्चे लिए हुए थे।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों को शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन, बीकेएस रोड, कनॉट प्लेस के पास रोक दिया गया। उन्हें कानून-व्यवस्था की स्थिति और क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 लागू होने के बारे में जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि लोग बाद में शांतिपूर्ण ढंग से वहां से चले गए।