गुजरात सरकार ने गरवी गुजरात में बनाई सोमनाथ मंदिर की 3D गुफा, दिल्लीवालों को मिलेगा वास्तविक अनुभव

राज्य सरकार के गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड द्वारा विकसित किया गया यह पहली तरह का अनोखा अनुभव है। गरवी गुजरात में आयोजित गुजरात स्थापना दिवस समारोह के दौरान सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश  अरविंद कुमार और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना भी उपस्थित थे।

नई दिल्ली। दिल्ली को अब देश के प्रमुख ज्योतिर्लिंगों में से एक गुजरात स्थित ‘शाश्वत तीर्थ’ सोमनाथ मंदिर का अनुभव करने का अवसर मिलेगा। गुजरात सरकार ने 25B अकबर रोड पर स्थित गरवी गुजरात भवन में एक 3D गुफा बनाई है। इस गुफा का उद्घाटन कल गुजरात स्थापना दिवस के मौके प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी.के.मिश्रा, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम.आर. शाह और न्यायमूर्ति बेलाबेन त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से किया।

राज्य सरकार के गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड द्वारा विकसित किया गया यह पहली तरह का अनोखा अनुभव है। गरवी गुजरात में आयोजित गुजरात स्थापना दिवस समारोह के दौरान सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश  अरविंद कुमार और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना भी उपस्थित थे।

इस वर्चुअल रिएलिटी प्रोजेक्ट के माध्यम से सोमनाथ मंदिर के आर्किटैक्चर, संस्कृति और धार्मिक महत्व को प्रसारित करने की कोशिश की गई है।  सोमनाथ मंदिर को 3-D LiDAR स्कैनिंग/मैपिंग सिस्टम के साथ स्कैन किया गया है जो लोगों को वर्चुअल रिएलिटी के माध्यम से असली मंदिर में होने जैसा अनुभव देगा।

गरवी गुजरात आने वाले लोग इस 3D गुफा और VR गोगल्स (वर्चुअल रिएलिटी चश्मा) के माध्यम से सोमनाथ मंदिर की छोटी सी छोटी बारिकी को भी ऐसे अनुभव कर पाएंगे जैसे वो असली मंदिर में हैं। इस सिस्टम के माध्यम से यहां आने वाला हर व्यक्ति को एक अनूठा और अद्भुत अनुभव मिलेगा।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में देश की ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित करने और उसका प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता पर बल दिया।

गुजरात सरकार ने अपनी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। यह परियोजना इसी प्रयास का एक हिस्सा है। दिल्ली का गरवी गुजरात भवन, गुजरात के कला एवं शिल्प, व्यंजनों और संस्कृति का प्रतिबिंब है और इस परियोजना के माध्यम से गरवी गुजरात भवन के इसी पहलू में एक नया अध्याय जोड़ा गया है।

सचिव (पर्यटन),  हरीत शुक्ला, रेज़िडेंट कमिश्नर आरती कंवर के साथ इस उद्घाटन समारोह में गुजरात एवं भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

First Published on: May 2, 2023 9:08 PM
Exit mobile version