चंडीगढ़। स्मार्ट सिटी की और बढ़ते कदम के साथ शहर की एक और सड़क को स्मार्ट रोड की तर्ज पर विकसित करने के लिए शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन के वॉइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने करनाल के प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ हांसी रोड का जायजा लिया।
उन्होंने निगम अधिकारियों को इस सड़क पर अवैध कब्जा करने और गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों को नोटिस देने के साथ साथ उन्हें साफ सफाई रखने के लिए भी प्रेरित किया। उनके साथ नगर निगम के अलावा पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग, बागवानी और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
उन्होंने कहा की कुछ विभागीय कार्यों के चलते पिछले कुछ समय से इस सड़क पर निर्माण कार्य अधूरा पड़ा था जिसे जल्द पूरा किया जायेगा। कुछ स्थानों पर सीवरेज की समस्या थी जिसे दुरुस्त करने के लिए उन्होंने नगर निगम के कार्यकारी अभियंता को इसकी जल्द सफाई के निर्देश दिए।
उन्होंने निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक महावीर सोढी को सड़क पर नियमित सफाई कराने और शौचालयों की व्यवस्था को सुधारने की बात कही। स्थानीय लोगों ने जब उन्हें सड़क किनारे शराब के ठेके, बिल्डिंग मैटीरियल और मीट की दुकानों द्वारा अनियमितता बरतने और सड़क पर अवैध कब्जे की शिकायत की तो उन्होंने निगम अधिकारीयों से जवाब तलब करते हुए इस समस्या का जल्द समाधान करने को कहा।
स्थानीय लोगों ने जब उन्हें सड़क किनारे शराब के ठेके, बिल्डिंग मैटीरियल और मीट की दुकानों द्वारा अनियमितता बरतने और सड़क पर अवैध कब्जे की शिकायत की तो उन्होंने निगम अधिकारीयों से जवाब तलब करते हुए इस समस्या का जल्द समाधान करने को कहा।
मौके पर ही निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक महावीर सोढी ने ऐसे दुकानदारों को नोटिस देकर इनका सामान जब्त करने की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा की सड़क आवागमन के लिए होती है न की सामान रखने के लिए। किसी भी स्थिति में सड़क पर यातायत बाधित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये। वॉइस चेयरमैन ने इस मौके पर स्थानीय दुकानदारों को अपनी दुकाओं के आगे डस्टबिन रखने और दुकान का कचरा इसमें डालने की बात भी कही।
उन्होंने कहा की दुकान के अंदर ही नहीं बाहर भी सफाई रखनी अति आवश्यक है तभी हम बिमारियों से बच पाएंगे। उन्होंने सड़क पर खाली प्लाटों में उगी कांग्रेस घास और पड़ी गन्दी के ढेर पर इनके मालिकों को नोटिस देने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सुभाष चंद्र ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारीयों को सड़क पर डिवाइडर की दोबारा मरम्मत कर इसे पेंट करने और इसमें सजावटी पौधे लगाने को कहा ताकि सड़क की सुंदरता में वृद्धि हो सके। सड़क किनारे वेस्ट मेटीरियल के ढेर देखकर उन्होंने लोकनिर्माण अधिकारियों को फटकार भी लगाई और इन्हे जल्द उठाने के लिए कहा।
उन्होंने कहा की इस प्रकार की लापरवाही किसी भी दुर्घटना को जन्म दे सकती है। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम के कार्यकारी अभियंता एलसी चौहान, लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ टी एल गर्ग, एसडीओ इलेक्ट्रिकल बलकार सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक महावीर सोढी, लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति सदस्य राजेश सैनी, स्वच्छ भारत मिशन के सलाहकार सुभाष त्रेहन, सुनील कुमार, मनीष कुमार, संदीप, प्रमोद कुमार, सफाई ठेकेदार राजीव सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।