दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने खुदकुशी की, जांच में जुटी पुलिस


वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे घटना की सूचना मिली। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।उन्होंने बताया कि खुदकुशी के लिए घरेलू कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। अधिकारी ने बताया कि वह आईजीआई हवाई अड्डे थाने पर तैनात था।



नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित अपने घर में अपनी सर्विस पिस्तौल से कथित रूप से खुद को गोली मारकर बृहस्पतिवार को आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान स्वरूप चंद के तौर पर हुई है। वह द्वारका के सेक्टर 16 में रहता था।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे घटना की सूचना मिली। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि खुदकुशी के लिए घरेलू कारण जिम्मेदार हो सकते हैं।

अधिकारी ने बताया कि वह आईजीआई हवाई अड्डे थाने पर तैनात था। उनके परिवार में एक पत्नी, बेटी और बेटा है।



Related