भारत में निर्मित टीके की उच्च मांग उसकी विश्वसनीयता का साक्ष्य: रविशंकर


केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भारत में बने कोविड-19 के टीके की विश्वसनीयता को लेकर बुधवार को बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री का कहना है कि तमाम देशों में भारत में बने टीको की मांग है और कई देशों में टीके की खेप भेजी गई है।


भाषा भाषा
देश Updated On :

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भारत में बने कोविड-19 के टीके की विश्वसनीयता को लेकर बुधवार को बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में निर्मित टीके की उच्च मांग इसकी विश्वसनीयता का सुबूत है। तमाम देशों में इसकी मांग है और कई देशों में टीके की खेप भेजी गई है।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद भारत में बने टीकों की विश्वसनीयता से जुड़े सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘‘जहां तक विश्वसनीयता की बात है तो यह टीके दर्जनों देशों में जा रहे हैं।’’

रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘कई देशों को निशुल्क टीके मुहैया कराए गए हैं जबकि कई अन्य देशों में लोग इनकी मांग कर रहे हैं। यहां तक कि टीकों को लातिन अमेरिकी देशों को भी भेजा जा रहा है।’’

आगे उन्होंने कहा, ‘यह आत्मनिर्भर भारत अभियान की कामयाबी का एक उदाहरण है और हमें इसकी प्रशंसा करनी चाहिए कि भारतीय उत्पाद वैश्विक स्तर पर स्थान प्राप्त कर रहे हैं।’

उल्लेखनीय है कई देशों सहित भारतीय नागरिको को भी स्वदेशी टीकों पर भरोसा नहीं हो रहा है। जिसे लेकर सरकार द्वारा कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन प्रक्रिया से जुड़कर कोरोना महामारी खत्म करने में अपनी अहम भूमिका निभा सकें।



Related