क्या इजरायल के आयरन डोम से भी ज्यादा ताकतवर है S-400 मिसाइल सिस्टम?

नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात जारी है। बीते 7 मई को भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर चलाकर उनके नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है। इसके बाद से तो भारत के एयर डिफेंस सिस्टम की ताकत का अंदाजा सभी को हो गया है। भारत के पास एक से बढ़कर एक मिसाइल है, लेकिन इस वक्त भारत ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की तैनाती कर दी है। S-400 की तुलना दुनिया की कई मिसाइलों से की जा रही है। लेकिन इससे भी ताकतवर एयर डिफेंस कई देशों के पास हैं। जैसे कि इजराइल के पास आयरन डोम है, जो कि जमीन से सीधा दुश्मन पर वार करता है। आइए जानें कि आखिर भारत की S-300 इजराइली आयरन डोम के आगे कितना टिकती है।

क्या है इजराइल का आयरन डोम

भारत में जैसे S-400 एयर डिफेंस सिस्टम काम करता है, वैसे ही इजराइल के पास एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसको आयरन डोम कहते हैं। यह इजराइल की सुरक्षा को अभेद बनाता है और वहां पर एयर डिफेंस शील्ड का काम करता है। इसका पूरा नाम आयरन डोम एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम है। जब इजराइल में लेबनानी आतंकी ग्रुप हिजबुल्ला ने रॉकेट हमले किए थे और उसमें कई इजराइली नागरिकों की मौत हुई थी, इसके बाद साल 2006 में इजराइल ने इस सिस्टम को बनाना शुरू किया था। इजराइल 2011 से इसका इस्तेमाल कर रहा है और उसका दावा है कि यह दुनिया का सबसे आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम है।

इसकी खासियत क्या है

आयरन डोम जमीन से सीधे हवा में वार करने वाला सिस्टम है, जो रॉकेट और मोर्टार को हवा में ही खत्म कर देता है। यह रक्षा प्रणाली बैटरियों द्वारा संचालित किया जाता है, जो कि लगभग 65 किलोमीटर के अंदर दुश्मन देश से लॉन्च किए गए हमलों और रॉकेट से बचाव करता है। इसकी खासियत है कि यह बैटरी से चलता है तो इसको कहीं पर भी ले जाना आसान होता है। आयरन डोम 20 इंटरसेप्टर मिसाइलों से लैस होचा है। यह दिन हो या रात किसी भी मौसम में काम कर सकता है। कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि आयरन डोम ने 99 फीसदी टारगेट को मार गिराया है।

कैसे काम करता है एस-400

एस-400 भारत की सबसे खतरनाक और ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम है। यह किसी भी एयर अटैक से बचाने में सक्षम होती है। भारत ने इसको रूस से खरीदा था। इसका डिफेंस सिस्टम इतना मजबूत है कि यह एडवांस फाइटर जेट को भी मार गिराने की क्षमता रखता है। यह एक बार में 72 मिसाइलें छोड़ सकता है। इसको दुनिया का सबसे बेहतर एयर डिफेंस सिस्टम माना जाता है। इसके जरिए चार अलग-अलग तरह की मिसाइलें निकलती हैं, जो कि 400 किलोमीटर के लक्ष्य को भेद सकती हैं। इसमें दो रडार सिस्टम काम करते हैं जो कि 600 किलोमीटर तक हवाई लक्ष्यों का पता लगाते हैं और एक बार में 80 टारगेट को निशाना बनाते हैं। यह सिस्टम इतना ताकतवर है कि एक बार एक्टिव होने के बाद सिग्नल मिलते ही तीन मिनट में फायरिंग के लिए तैयार हो जाता है।